ETV Bharat / state

प्रवासियों की सही सैंपलिंग न होने से नाराज हुए टिहरी विधायक, कहा- 'शासन को भेजूंगा पत्र'

जिला मुख्य चिकिसाधिकारी डॉ. मीनू रावत की कार्य प्रणाली से टिहरी विधायक धन सिंह नेगी ने नाराजगी जताई है. उनका कहना है कि सीएमओ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई लिए शासन को पत्र भेजकर जल्द ही शिकायत होगी.

tehri news
टिहरी विधायक ने मुख्य चिकिसाधिकारी को कार्यप्रणाली के लिए दोषी ठहराया.
author img

By

Published : May 26, 2020, 9:29 PM IST

टिहरी: विधायक धन सिंह नेगी ने मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मीनू रावत की कार्यप्रणाली को लेकर नाराजी जताई है. विधायक ने कहा है कि स्वास्थ्य विभाग में अव्यवस्थाएं बढ़ रही हैं. सीएमओ की लापरवाह कार्यप्रणाली के चलते कोरोना संक्रमण से बचाव अभियान में अव्यवस्थाएं हो रही हैं. स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की सुरक्षा का ख्याल नहीं रखा जा रहा है. उन्होंने शासन से सीएमओ की कार्यप्रणाली के बारे में कार्रवाई करने के लिए पत्र भेजने की बात कही है.

दरअसल, टिहरी विधायक धन सिंह नेगी ने मंगलवार को टिहरी की सीएमओ डॉ. मीनू रावत की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार कोरोना संक्रमण काम में मुस्तैदी से काम कर रही है, लेकिन टिहरी सीएमओ सरकार के कामों पर बट्टा लगा रही हैं. जिले में स्वास्थ्य कर्मचारियों को ही मास्क और अन्य सुरक्षा उपकरण नहीं दिए जा रहे हैं. उन्होंने कई स्थानों से सीएमओ के खिलाफ शिकायतें आने की बात कही.

टिहरी विधायक ने सीएमओ की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल.

यह भी पढ़ें: राजधानी दून में बढ़ रहा कोरोना का ग्राफ, आंकड़ा पहुंचा 79

साथ ही कहा कि कई दूरस्थ स्थानों में प्रवासी लगातार सैंपलिग कराने की बात कह रहे हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग उनकी सैंपलिग नहीं कर रहा है. उनका कहना है कि प्रवासियों को स्वास्थ्य विभाग की टीमें दूर-दूर गांव से पैदल बुलाकर सैंपल और जांच के लिए कह रहे हैं. जबकि स्वास्थ्य विभाग की टीमों को खुद गांवों में जाकर जांच करना चाहिए.

वहीं सीएमओ का जिला अस्पताल में कोई नियंत्रण नहीं है. जिस कारण मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस संबंध में डीएम से भी वार्ता कर स्वास्थ्य विभाग की कार्य प्रणाली सुधारने के संबंध में कहा गया है.

विधायक ने कहा कि टिहरी सीएमओ की ओर से कोरना को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. जिस कारण लगातार आने वाले प्रवासी परेशान हो रहे हैं. उन्होंने सीएमओ की मिली शिकायतों पर मामले को संज्ञान में लेते हुए शासन को पत्र लिखने की बात कही. साथ ही कहा कि जिले में स्वास्थ्य के प्रति हो रही कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

टिहरी: विधायक धन सिंह नेगी ने मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मीनू रावत की कार्यप्रणाली को लेकर नाराजी जताई है. विधायक ने कहा है कि स्वास्थ्य विभाग में अव्यवस्थाएं बढ़ रही हैं. सीएमओ की लापरवाह कार्यप्रणाली के चलते कोरोना संक्रमण से बचाव अभियान में अव्यवस्थाएं हो रही हैं. स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की सुरक्षा का ख्याल नहीं रखा जा रहा है. उन्होंने शासन से सीएमओ की कार्यप्रणाली के बारे में कार्रवाई करने के लिए पत्र भेजने की बात कही है.

दरअसल, टिहरी विधायक धन सिंह नेगी ने मंगलवार को टिहरी की सीएमओ डॉ. मीनू रावत की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार कोरोना संक्रमण काम में मुस्तैदी से काम कर रही है, लेकिन टिहरी सीएमओ सरकार के कामों पर बट्टा लगा रही हैं. जिले में स्वास्थ्य कर्मचारियों को ही मास्क और अन्य सुरक्षा उपकरण नहीं दिए जा रहे हैं. उन्होंने कई स्थानों से सीएमओ के खिलाफ शिकायतें आने की बात कही.

टिहरी विधायक ने सीएमओ की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल.

यह भी पढ़ें: राजधानी दून में बढ़ रहा कोरोना का ग्राफ, आंकड़ा पहुंचा 79

साथ ही कहा कि कई दूरस्थ स्थानों में प्रवासी लगातार सैंपलिग कराने की बात कह रहे हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग उनकी सैंपलिग नहीं कर रहा है. उनका कहना है कि प्रवासियों को स्वास्थ्य विभाग की टीमें दूर-दूर गांव से पैदल बुलाकर सैंपल और जांच के लिए कह रहे हैं. जबकि स्वास्थ्य विभाग की टीमों को खुद गांवों में जाकर जांच करना चाहिए.

वहीं सीएमओ का जिला अस्पताल में कोई नियंत्रण नहीं है. जिस कारण मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस संबंध में डीएम से भी वार्ता कर स्वास्थ्य विभाग की कार्य प्रणाली सुधारने के संबंध में कहा गया है.

विधायक ने कहा कि टिहरी सीएमओ की ओर से कोरना को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. जिस कारण लगातार आने वाले प्रवासी परेशान हो रहे हैं. उन्होंने सीएमओ की मिली शिकायतों पर मामले को संज्ञान में लेते हुए शासन को पत्र लिखने की बात कही. साथ ही कहा कि जिले में स्वास्थ्य के प्रति हो रही कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.