टिहरी: उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना से बचाव के लिए सभी लोग अपने-अपने स्तर पर काम कर रहे हैं. इसी कड़ी में टिहरी विधायक डॉ. धन सिंह नेगी ने फ्रंट लाइन वर्कर्स को फेस शील्ड और मास्क वितरण किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि कोरोना के इस गंभीर दौर में कोरोना गाइडलाइन का अनुपालन जरूरी है.
मास्क व सैनिटाइजर के उपयोग की हिदायत देते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना से निपटने में फ्रंट लाइन वर्कर्स की अहम भूमिका है. इसलिए उन्हें पूरी सुरक्षा के साथ अपने कामों को अंजाम देना चाहिए. कोरोना से निपटने में बचाव को ही सबसे अहम हथियार बताते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए सोशन डिस्टेंसिंग व बाजारों में बिना वजह घूमने पर लोग रोक लगाएं.
पढ़ें: स्वास्थ्य प्राधिकरण की सख्ती का असर, अस्पताल लौटाने लगे लाभार्थियों को पैसा
विधायक ने गांव-गांव जाकर ग्रामीणों को मास्क सैनिटाइजर, दवा बांटी और सभी से कोविड गाइडलाइन का पालन करने की अपील की.