टिहरी: कीर्तिनगर तहसील क्षेत्र में बड़ियारगढ़ के पास एक मैक्स वाहन पलट गया. हादसे के वक्त वाहन में सात लोग सवार थे. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बेस अस्पताल श्रीकोट में भर्ती कराया गया है. घायलों में दो बच्चे, दो महिला और तीन पुरुष बताए जा रहे हैं.
दुर्घटनाग्रस्त मैक्स वाहन UA 07 Q2459 कफना से सारकेंणा ग्रामीण मोटर मार्ग पर अनियंत्रित होकर मोड़ के बाद लगभग 60-65 मीटर नीचे इसी मार्ग पर गिरा. सभी घायलों को निजी वाहन और एम्बुलेंस से बेस अस्पताल श्रीनगर ले जाया गया है.
घायलों के नाम-
- दर्शन लाल पुत्र कामी दास उम्र 62 वर्ष, ग्राम गोरती लस्सा जिला रुद्रप्रयाग.
- अनिता देवी पत्नी शिवलाल 35 वर्ष, निवासी ग्राम-कफना तहसील कीर्तिनगर.
- नेतीन पुत्र शिवलाल 9 वर्ष, निवासी ग्राम- कफना तहसील कीर्तिनगर.
- आयुष पुत्र शिवलाल 7 वर्ष, निवासी ग्राम कफना तहसील कीर्तिनगर.
- सीता देवी पत्नी चन्दन लाल उम्र 38 वर्ष, निवासी कफना तहसील कीर्तिनगर.
- प्रदीप लाल पुत्र छोदाडू उम्र 21 वर्ष, निवासी सारकेणा (चालक) तहसील कीर्तिनगर.
- दिनेश लाल पुत्र प्रेम दास उम्र 33 वर्ष, निवासी ग्राम ढेला (नैलचमी) तहसील कीर्तिनगर.
कीर्तिनगर उपजिलाधिकारी आकांक्षा वर्मा ने बताया कि घटना सिरखा खाल मार्ग की है. जहां वाहन सड़क से पलटता हुआ नीचे सड़क पर आ गिरा जिससे दुर्घटना घटित हुई. घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है.