ETV Bharat / state

बर्फबारी में कहीं रोमांच तो कहीं बढ़ी परेशानी, टिहरी में कई सड़कें बंद, बिजली भी गुल - धनौल्टी मसूरी मोटरमार्ग बंद

टिहरी में बर्फबारी के चलते रायपुर-कद्दूखाल मोटरमार्ग, चंबा-धनौल्टी-मसूरी मोटरमार्ग बंद हो गया है. धनौल्टी और थत्यूड़ क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई है. मसूरी में बर्फबारी के बीच बीजेपी का चुनाव प्रचार जारी है.

snowfall in tehri
टिहरी में बर्फबारी
author img

By

Published : Feb 3, 2022, 6:23 PM IST

Updated : Feb 3, 2022, 6:51 PM IST

धनौल्टी/श्रीनगर/मसूरीः उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी से नजारा मनमोहक हो गया है. पौड़ी के थलीसैंण, पैठाणी, मसूरी, धनौल्टी आदि जगहों पर जमकर बर्फबारी हो रही है. पर्यटक बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. बर्फबारी से जहां पर्यटक और काश्तकार खुश हैं तो वहीं, स्थानीय लोगों के लिए परेशानी भी खड़ी कर रहा है. कई जगहों पर सड़कें बंद हो गई है. जबकि, ग्रामीण इलाकों में बिजली गुल हो गई है.

धनौल्टी में बर्फबारी से सड़कें बंदः बर्फबारी से धनौल्टी और आसपास के क्षेत्र में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. बर्फबारी से सुवाखोली से धनौल्टी, काणाताल तक मोटरमार्ग बंद हो गया है. रायपुर-कुमाल्डा-कद्दूखाल मोटरमार्ग भी अवरुद्ध है. जबकि, धनौल्टी और थत्यूड़ क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई है.

मसूरी में बर्फबारी के बीच बीजेपी का चुनाव प्रचार.

पर्यटक स्थल नागटिब्बा, सुरकंडा में बर्फ की सफेद चादर बिछने के बाद नजारा खूबसूरत हो गया है. उधर, देवलसारी और पत्थरखोला में भी बर्फबारी जारी है. वहीं, दूसरी ओर काणाताल के आसपास पहुंचे लोग बर्फबारी की फाहों के नीचे रोमांच करते नजर आए. फिलहाल, बर्फबारी से रायपुर-कद्दूखाल मोटरमार्ग, चंबा-धनौल्टी-मसूरी मोटरमार्ग बंद है.

ये भी पढ़ेंः मसूरी में बर्फबारी का लुत्फ ले रहे सैलानी, देखते ही बन रही 'पहाड़ों की रानी' की खूबसूरती

श्रीनगर में बारिश ने चुनाव प्रचार पर लगाया ब्रेकः श्रीनगर विधानसभा के थैलीसैंण, पाबौ, पैठाणी में बर्फबारी हुई. जबकि, श्रीनगर में भी तेज बारिश हो रही है. जिससे प्रचार में गए कार्यकर्ताओं के हौसले पस्त होने लगे हैं. इन इलाकों में वाहन चलाना जोखिम भरा हो गया है. वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने की संभावना बढ़ गई है. सुबह से हो रही बारिश और बर्फबारी ने सभी राजनीतिक पार्टियों के चुनाव प्रचार में ब्रेक लगा दिया है.

मसूरी में बर्फबारी के बीच बीजेपी का चुनाव प्रचार जारीः मसूरी में भारी बर्फबारी के बीच भी बीजेपी कार्यकर्ताओं के हौसले बुलंद हैं. जहां बीजेपी कार्यकर्ता बर्फबारी में भी नारेबाजी कर लोगों से वोट देने की अपील कर रहे हैं. बीजेपी मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल का कहना है कि चुनाव होने में कुछ ही समय बचा है. ऐसे में बीजेपी का एक भी कार्यकर्ता समय को व्यर्थ नहीं करना चाहता है. ऐसे में बर्फबारी के बीच भी प्रचार जारी है.

टिहरी और पौड़ी में बर्फबारी.

ये भी पढ़ेंः देखनी है 'जन्नत' तो चले आइए मसूरी, बर्फ की फाहें देख रोमांचित हुए सैलानी

पौड़ी में बर्फबारी से राष्ट्रीय राजमार्ग समेत 4 मोटर मार्ग बंदः बर्फबारी के चलते काशीपुर-बुवाखाल राष्ट्रीय राजमार्ग धुमाकोट से भटवाड़ों, कोठिला तक बाधित हो गया है. इसके बीच में यात्री बसें और निजी वाहन में फंसे हुए हैं. लोनिवि जेसीबी के जरिए बर्फ हटाने की कोशिश कर रह है. लगातार बारिश व बर्फबारी के चलते अभी तक मार्ग नहीं खोला जा सका है.

धनौल्टी/श्रीनगर/मसूरीः उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी से नजारा मनमोहक हो गया है. पौड़ी के थलीसैंण, पैठाणी, मसूरी, धनौल्टी आदि जगहों पर जमकर बर्फबारी हो रही है. पर्यटक बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. बर्फबारी से जहां पर्यटक और काश्तकार खुश हैं तो वहीं, स्थानीय लोगों के लिए परेशानी भी खड़ी कर रहा है. कई जगहों पर सड़कें बंद हो गई है. जबकि, ग्रामीण इलाकों में बिजली गुल हो गई है.

धनौल्टी में बर्फबारी से सड़कें बंदः बर्फबारी से धनौल्टी और आसपास के क्षेत्र में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. बर्फबारी से सुवाखोली से धनौल्टी, काणाताल तक मोटरमार्ग बंद हो गया है. रायपुर-कुमाल्डा-कद्दूखाल मोटरमार्ग भी अवरुद्ध है. जबकि, धनौल्टी और थत्यूड़ क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई है.

मसूरी में बर्फबारी के बीच बीजेपी का चुनाव प्रचार.

पर्यटक स्थल नागटिब्बा, सुरकंडा में बर्फ की सफेद चादर बिछने के बाद नजारा खूबसूरत हो गया है. उधर, देवलसारी और पत्थरखोला में भी बर्फबारी जारी है. वहीं, दूसरी ओर काणाताल के आसपास पहुंचे लोग बर्फबारी की फाहों के नीचे रोमांच करते नजर आए. फिलहाल, बर्फबारी से रायपुर-कद्दूखाल मोटरमार्ग, चंबा-धनौल्टी-मसूरी मोटरमार्ग बंद है.

ये भी पढ़ेंः मसूरी में बर्फबारी का लुत्फ ले रहे सैलानी, देखते ही बन रही 'पहाड़ों की रानी' की खूबसूरती

श्रीनगर में बारिश ने चुनाव प्रचार पर लगाया ब्रेकः श्रीनगर विधानसभा के थैलीसैंण, पाबौ, पैठाणी में बर्फबारी हुई. जबकि, श्रीनगर में भी तेज बारिश हो रही है. जिससे प्रचार में गए कार्यकर्ताओं के हौसले पस्त होने लगे हैं. इन इलाकों में वाहन चलाना जोखिम भरा हो गया है. वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने की संभावना बढ़ गई है. सुबह से हो रही बारिश और बर्फबारी ने सभी राजनीतिक पार्टियों के चुनाव प्रचार में ब्रेक लगा दिया है.

मसूरी में बर्फबारी के बीच बीजेपी का चुनाव प्रचार जारीः मसूरी में भारी बर्फबारी के बीच भी बीजेपी कार्यकर्ताओं के हौसले बुलंद हैं. जहां बीजेपी कार्यकर्ता बर्फबारी में भी नारेबाजी कर लोगों से वोट देने की अपील कर रहे हैं. बीजेपी मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल का कहना है कि चुनाव होने में कुछ ही समय बचा है. ऐसे में बीजेपी का एक भी कार्यकर्ता समय को व्यर्थ नहीं करना चाहता है. ऐसे में बर्फबारी के बीच भी प्रचार जारी है.

टिहरी और पौड़ी में बर्फबारी.

ये भी पढ़ेंः देखनी है 'जन्नत' तो चले आइए मसूरी, बर्फ की फाहें देख रोमांचित हुए सैलानी

पौड़ी में बर्फबारी से राष्ट्रीय राजमार्ग समेत 4 मोटर मार्ग बंदः बर्फबारी के चलते काशीपुर-बुवाखाल राष्ट्रीय राजमार्ग धुमाकोट से भटवाड़ों, कोठिला तक बाधित हो गया है. इसके बीच में यात्री बसें और निजी वाहन में फंसे हुए हैं. लोनिवि जेसीबी के जरिए बर्फ हटाने की कोशिश कर रह है. लगातार बारिश व बर्फबारी के चलते अभी तक मार्ग नहीं खोला जा सका है.

Last Updated : Feb 3, 2022, 6:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.