ETV Bharat / state

डीएम के औचक निरीक्षण में खुली पोल, अकाउंटेंट के वेतन रोकने के आदेश - मनरेगा

विकास खण्ड कार्यालय जाखणीधार पहुंचे जिलाधिकारी को मिली कई तरह की खामियां. इस दौरान डीएम ने निर्देश दिये कि मनरेगा के तहत सभी जॉब कार्ड धारकों को 100 दिन का रोजगार दिया जाए.

डीएम के औचक निरीक्षण से मचा हड़कंप.
author img

By

Published : Aug 3, 2019, 10:41 PM IST

टिहरी: जिलाधिकारी डॉ. वी षणमुगम ने विकास खण्ड कार्यालय जाखणीधार का औचक निरीक्षण किया. फाइलों को ठीक से मेंटेन न किये जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जाहिर की. उसके बाद अकाउंटेंट रामदास का वेतन रोकने के निर्देश खंड विकास अधिकारी को दिये. उन्होंने कहा कि जब तक फाइलों को ठीक प्रकार से मेंटेन कर नहीं दिखाया जायेगा तब तक वेतन जारी नहीं किया जाएगा.

डीएम के औचक निरीक्षण से मचा हड़कंप.

यह भी पढ़े-'टिहरी' के बलिदान से राज्य बना ऊर्जा प्रदेश, विश्व भी मान रहा लोहा

अकाउंटेंट रामदास के फाइलों में रखे पन्नों पर नम्बरिंग तक नहीं की गयी थी. विकास योजनाओं से सम्बन्धित फाइलों पर कार्यादेश (कार्य स्वीकृति आर्डर), ग्राम विकास अधिकारी द्वारा ली गयी कोटेशन का स्वीकृति पत्र, कार्यस्थल की फोटो, कार्य प्रारम्भ की फोटो आदि अकाउंटेंट द्वारा नहीं लगायी गयी थी. जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी को विकास खण्ड कार्यालय में कार्यरत तीनों अकाउंटेंट के पटल बदले जाने के निर्देश दिए.

यह भी पढ़े-उत्तराखंड में आधुनिकता और विकास की बाट जोह रहा है टिहरी शहर

जिलाधिकारी द्वारा खण्ड विकास अधिकारी से गत वर्ष प्राप्त हुए मनरेगा के बजट व अन्य कार्यों की जानकारी ली गयी, लेकिन बीडीओ द्वारा ठीक प्रकार से कोई जानकारी नहीं दी गयी. जिलाधिकारी ने बीडीओ केएस पंवार को कार्यप्रणाली में सुधार लाने के निर्देश दिए.

यह भी पढ़े-यादों का एक शहर 'टिहरी', कम होते पानी में दिखता है 'संसार' और आंखों में आंसू

डीएम ने निर्देश दिये कि मनरेगा के तहत सभी जॉब कार्ड धारकों को 100 दिन का रोजगार दिया जाए. दिव्यांग जॉब कार्ड धारकों को भी लाभान्वित किया जाए. ग्राम सभाओं में जल संग्रहण टैंक बनाये जाएं. ग्राम सभा क्षेत्रों में होने वाले कार्यों का आंकलन शीघ्र तैयार किया जाए. उन्होंने बीडीओ को निर्देश दिये कि एबीडीओ व अन्य कर्मचारियों पर नियन्त्रण रखा जाए. विकास खण्ड कार्यालयों की व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखा जाए. कार्यालय कक्षों पर बोर्ड चस्पा हों. अधिकारियों और कर्मचारियों के पटलों पर नाम, पदनाम सहित नेम प्लेट रखी होनी चाहिए.

टिहरी: जिलाधिकारी डॉ. वी षणमुगम ने विकास खण्ड कार्यालय जाखणीधार का औचक निरीक्षण किया. फाइलों को ठीक से मेंटेन न किये जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जाहिर की. उसके बाद अकाउंटेंट रामदास का वेतन रोकने के निर्देश खंड विकास अधिकारी को दिये. उन्होंने कहा कि जब तक फाइलों को ठीक प्रकार से मेंटेन कर नहीं दिखाया जायेगा तब तक वेतन जारी नहीं किया जाएगा.

डीएम के औचक निरीक्षण से मचा हड़कंप.

यह भी पढ़े-'टिहरी' के बलिदान से राज्य बना ऊर्जा प्रदेश, विश्व भी मान रहा लोहा

अकाउंटेंट रामदास के फाइलों में रखे पन्नों पर नम्बरिंग तक नहीं की गयी थी. विकास योजनाओं से सम्बन्धित फाइलों पर कार्यादेश (कार्य स्वीकृति आर्डर), ग्राम विकास अधिकारी द्वारा ली गयी कोटेशन का स्वीकृति पत्र, कार्यस्थल की फोटो, कार्य प्रारम्भ की फोटो आदि अकाउंटेंट द्वारा नहीं लगायी गयी थी. जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी को विकास खण्ड कार्यालय में कार्यरत तीनों अकाउंटेंट के पटल बदले जाने के निर्देश दिए.

यह भी पढ़े-उत्तराखंड में आधुनिकता और विकास की बाट जोह रहा है टिहरी शहर

जिलाधिकारी द्वारा खण्ड विकास अधिकारी से गत वर्ष प्राप्त हुए मनरेगा के बजट व अन्य कार्यों की जानकारी ली गयी, लेकिन बीडीओ द्वारा ठीक प्रकार से कोई जानकारी नहीं दी गयी. जिलाधिकारी ने बीडीओ केएस पंवार को कार्यप्रणाली में सुधार लाने के निर्देश दिए.

यह भी पढ़े-यादों का एक शहर 'टिहरी', कम होते पानी में दिखता है 'संसार' और आंखों में आंसू

डीएम ने निर्देश दिये कि मनरेगा के तहत सभी जॉब कार्ड धारकों को 100 दिन का रोजगार दिया जाए. दिव्यांग जॉब कार्ड धारकों को भी लाभान्वित किया जाए. ग्राम सभाओं में जल संग्रहण टैंक बनाये जाएं. ग्राम सभा क्षेत्रों में होने वाले कार्यों का आंकलन शीघ्र तैयार किया जाए. उन्होंने बीडीओ को निर्देश दिये कि एबीडीओ व अन्य कर्मचारियों पर नियन्त्रण रखा जाए. विकास खण्ड कार्यालयों की व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखा जाए. कार्यालय कक्षों पर बोर्ड चस्पा हों. अधिकारियों और कर्मचारियों के पटलों पर नाम, पदनाम सहित नेम प्लेट रखी होनी चाहिए.

Intro:जिलाधिकारी डाॅ0वी0 षणमुगम ने विकास खण्ड कार्यालय जाखणीधार का औचक निरीक्षण के दौरान पाई कई खामियां अकाउण्टेन्ट का वेतन रोकने के निर्देश Body: जिलाधिकारी डाॅ0वी0 षणमुगम ने विकास खण्ड कार्यालय जाखणीधार का औचक निरीक्षण किया। फाईलों को ठीक से मेंटेन न किये जाने पर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी प्रकट की गयी। तथा अकाउण्टेन्ट रामदास का वेतन रोकने के निर्देश खण्ड विकास अधिकारी को दिये। कहा कि जब तक फाईलो को ठीक प्रकार से मेन्टेन कर मुझे नही दिखाया जायेगा तब तक वेतन जारी नही किया जायेगा। अकाउण्टेण्ट रामदास फाईलों में रखे पेजांे पर नम्बरिंग नही की गयी थी। विकास योजनाओं से सम्बन्धित फाईलों पर कार्यादेश (कार्य स्वीकृति आर्डर), ग्राम विकास अधिकारी द्वारा ली गयी कोटेशन का स्वीकृति पत्र, कार्यस्थल की फोटो, कार्य प्रारम्भ की फोटो आदि अकाउण्टेन्ट द्वारा नही लगायी गयी थी। जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी को विकास खण्ड कार्यालय में कार्यरत ,तीनों अकाउण्टेन्ट के पटल बदले जाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी द्वारा खण्ड विकास अधिकारी से गत वर्ष प्राप्त हुए मनरेगा के बजट व अन्य कार्यो की जानकारी ली गयी किन्तु बीडीओ द्वारा ठीक प्रकार से कोई जानकारी नही दी गयी।

Conclusion:जिलाधिकारी ने बीडीओ केएस पंवार को कार्यप्रणाली में सुधार लाने के निर्देश दिये। उन्होने बीडीओ को निर्देश दिये कि विकास खण्ड क्षेत्रान्तर्गत होने वाले कार्यो की समय-समय पर समीक्षा की जाय विकास खण्ड को मिलने वाले बजट का सदुपयोग होना चाहिए। उन्होने निर्देश दिये कि मनरेगा के तहत सभी जाॅब कार्ड धारकों को 100 दिन का रोजगार दिया जाय। दिव्यांग जाॅब कार्ड धारकों को भी लाभान्वित किया जाय। ग्राम सभाओं में जल संग्रहण टैंक बनाये जायें। ग्राम सभा क्षेत्रों में होने वाले कार्यो के स्टीमेंट शीघ्र तैयार किये जायें। उन्होने बीडीओ को निर्देश दिये कि एबीडीओ व अन्य कर्मचारियों पर नियन्त्रण रखा जाय। विकास खण्ड कार्यालयों की व्यवस्थाओं को दुरूस्त रखा जाय। टूटे-फूटे नोटिस बोर्ड को बदला जाये। कार्यालय कक्षों पर बोर्ड चस्पा हों। अधिकारियो/कर्मचारियों के पटलों पर नाम, पदनाम सहित नेम प्लेट रखी होनी चाहिए।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.