ETV Bharat / state

शिवपुरी में राफ्टिंग वाहन के ऊपर गिरा आम का पेड़, चार यात्री घायल - Mango tree broken near Shivpuri

शिवपुरी के पास आज ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे कुछ देर बाधित रहा. यहां बारिश और तेज तूफान से बाद एक बड़ा आम का पेड़ टूटकर राफ्टिंग वाहन के ऊपर गिर गया. इस घटना में 4 लोग घायल हो गये.

Etv Bharat
शिवपुरी में राफ्टिंग वाहन के ऊपर गिरा आम का पेड़
author img

By

Published : Apr 30, 2023, 8:07 PM IST

Updated : Apr 30, 2023, 8:35 PM IST

टिहरी: बारिश और तेज तूफान के कारण आज शिवपुरी एक आम का पेड़ टूटकर राफ्टिंग वाहन के ऊपर गिर गया. इस घटना में दिल्ली के 4 यात्रियों को हल्की चोटें आयी हैं. घायल यात्रियों को पुलिस की मदद से उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया. वहीं, इस दौरान ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे बाधित हो गया. इसके साथ ही यहां से गुजर रही विद्युत लाइनें भी इसके कारण क्षतिग्रस्त हो गई. गनीमत रही की जब ये घटना घटी तब वहां से कोई यात्री वाहन नहीं गुजर रहा था, नहीं तो कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था.

उत्तराखंड में मौसम विभाग की भविष्यवाणी सही साबित हुई है. मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर तक भी बारिश और बर्फबारी का अनुमान जताया था. इसी कड़ी में आज प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में बारिश देखने को मिली. बारिश और तेज तूफान के कारण शिवपुरी के पास आम का एक बड़ा पेड़ सड़क पर खड़े राफ्टिंग के ऊपर गिर गया. जिसमें 4 यात्री घायल हो गये.

पढ़ें- मसूरी में मौसम का बदला मिजाज, बारिश से तापमान में गिरावट

मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में पुलिस को घटना की जानकारी दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया. चौकी इंचार्ज शिवपुरी प्रदीप रावत और हेड कांस्टेबल अजय राज सिंह ने बताया आम के भारी पेड़ के गिरने से हादसा हुआ है. उन्होंने बताया घायल यात्रियों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा जा चुका है.बता दें नरेंद्रनगर की कुंजापुरी, कुखुई डांडा,घंडियाल डांडा,आगराखाल, गूलर,कौडियाला क्षेत्र में भी आज झमाझम बारिश हुई. जिसके कारण तापमान में गिरावट आई है. बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया है.

टिहरी: बारिश और तेज तूफान के कारण आज शिवपुरी एक आम का पेड़ टूटकर राफ्टिंग वाहन के ऊपर गिर गया. इस घटना में दिल्ली के 4 यात्रियों को हल्की चोटें आयी हैं. घायल यात्रियों को पुलिस की मदद से उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया. वहीं, इस दौरान ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे बाधित हो गया. इसके साथ ही यहां से गुजर रही विद्युत लाइनें भी इसके कारण क्षतिग्रस्त हो गई. गनीमत रही की जब ये घटना घटी तब वहां से कोई यात्री वाहन नहीं गुजर रहा था, नहीं तो कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था.

उत्तराखंड में मौसम विभाग की भविष्यवाणी सही साबित हुई है. मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर तक भी बारिश और बर्फबारी का अनुमान जताया था. इसी कड़ी में आज प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में बारिश देखने को मिली. बारिश और तेज तूफान के कारण शिवपुरी के पास आम का एक बड़ा पेड़ सड़क पर खड़े राफ्टिंग के ऊपर गिर गया. जिसमें 4 यात्री घायल हो गये.

पढ़ें- मसूरी में मौसम का बदला मिजाज, बारिश से तापमान में गिरावट

मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में पुलिस को घटना की जानकारी दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया. चौकी इंचार्ज शिवपुरी प्रदीप रावत और हेड कांस्टेबल अजय राज सिंह ने बताया आम के भारी पेड़ के गिरने से हादसा हुआ है. उन्होंने बताया घायल यात्रियों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा जा चुका है.बता दें नरेंद्रनगर की कुंजापुरी, कुखुई डांडा,घंडियाल डांडा,आगराखाल, गूलर,कौडियाला क्षेत्र में भी आज झमाझम बारिश हुई. जिसके कारण तापमान में गिरावट आई है. बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया है.

Last Updated : Apr 30, 2023, 8:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.