ETV Bharat / state

टिहरी की बेटी मेजर सुमन गवानी को मिलेगा संयुक्त राष्ट्र जेंडर एडवोकेट अवार्ड, सम्मान पाने वाली पहली भारतीय - टिहरी न्यूज

टिहरी के पोखर गांव निवासी मेजर सुमन गवानी को 29 मई संयुक्त राष्ट्र शांति रक्षक अंतरराष्ट्रीय दिवस के दिन आयोजित एक ऑनलाइन कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा.

tehri girl to get UN military award, टिहरी की बेटी को संयुक्त राष्ट्र का सम्मान
टिहरी की बेटी मेजर सुमन गावनी को अंतरराष्ट्रीय सम्मान.
author img

By

Published : May 27, 2020, 7:38 PM IST

Updated : May 29, 2020, 3:44 PM IST

टिहरी: मूल रूप से टिहरी के पोखर गांव निवासी भारतीय सैन्य अधिकारी सुमन गवानी को यूएन सैन्य जेंडर एडवोकेट ऑफ द ईयर 2019 अवॉर्ड के लिये चुना गया है. ऐसा पहली बार है जब किसी भारतीय शांति रक्षक को ये अवॉर्ड मिलेगा.

मेजर सुमन गावनी को 29 मई संयुक्त राष्ट्र शांति रक्षक अंतरराष्ट्रीय दिवस के दिन आयोजित एक ऑनलाइन कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा. दरअसल, पहले सम्मान न्यूयार्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में दिया जाना था लेकिन कोरोना लॉकडाउन के चलते वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए ये कार्यक्रम संपन्न होगा. सुमन दक्षिण सूडान में एक सैन्य पर्यवेक्षक के रूप में संयुक्त राष्ट्र के मिशन पर तैनात रही हैं. हाल ही में उन्होंने अपना ये मिशन पूरा किया है.

  • Major Suman Gawani of Indian Army, formerly deployed with UN Mission in South Sudan (#UNMISS) will receive the 2019 UN Military Gender Advocate of the Year Award during an online ceremony presided over by Secretary General António Guterres on 29 May - Int’l Day of UN Peacekeepers pic.twitter.com/7AEPNc4hkl

    — India at UN, NY (@IndiaUNNewYork) May 25, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह भी पढे़ं-काम आई कूटनीति : नेपाल ने अपने नक्शे में किए बदलावों को वापस लिया

सुमन के साथ ब्राजील सेना की एक कमांडर कर्ला मोंटेइरो डे कास्त्रो अराउजो को भी जेंडर एडवोकेट ऑफ द इयर अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा. टिहरी के पोखर गांव में जन्मी सुमन की स्कूली शिक्षा टिहरी और उत्तरकाशी में हुई है. उन्होंने देहरादून के डीएवी पीजी कॉलेज से बीएड किया है. 2010 में उन्होंने भारतीय सेना में बतौर अफसर प्रशिक्षण पूरा किया था. उनका छोटा भाई नागेन्द्र एयरफोर्स में और बहन शशि थल सेना में अफसर हैं. उनके पिता प्रेम सिंह गवानी अग्निशमन विभाग से रिटायर्ड हैं जबकि मां कविता गृहणीं हैं.

टिहरी: मूल रूप से टिहरी के पोखर गांव निवासी भारतीय सैन्य अधिकारी सुमन गवानी को यूएन सैन्य जेंडर एडवोकेट ऑफ द ईयर 2019 अवॉर्ड के लिये चुना गया है. ऐसा पहली बार है जब किसी भारतीय शांति रक्षक को ये अवॉर्ड मिलेगा.

मेजर सुमन गावनी को 29 मई संयुक्त राष्ट्र शांति रक्षक अंतरराष्ट्रीय दिवस के दिन आयोजित एक ऑनलाइन कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा. दरअसल, पहले सम्मान न्यूयार्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में दिया जाना था लेकिन कोरोना लॉकडाउन के चलते वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए ये कार्यक्रम संपन्न होगा. सुमन दक्षिण सूडान में एक सैन्य पर्यवेक्षक के रूप में संयुक्त राष्ट्र के मिशन पर तैनात रही हैं. हाल ही में उन्होंने अपना ये मिशन पूरा किया है.

  • Major Suman Gawani of Indian Army, formerly deployed with UN Mission in South Sudan (#UNMISS) will receive the 2019 UN Military Gender Advocate of the Year Award during an online ceremony presided over by Secretary General António Guterres on 29 May - Int’l Day of UN Peacekeepers pic.twitter.com/7AEPNc4hkl

    — India at UN, NY (@IndiaUNNewYork) May 25, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह भी पढे़ं-काम आई कूटनीति : नेपाल ने अपने नक्शे में किए बदलावों को वापस लिया

सुमन के साथ ब्राजील सेना की एक कमांडर कर्ला मोंटेइरो डे कास्त्रो अराउजो को भी जेंडर एडवोकेट ऑफ द इयर अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा. टिहरी के पोखर गांव में जन्मी सुमन की स्कूली शिक्षा टिहरी और उत्तरकाशी में हुई है. उन्होंने देहरादून के डीएवी पीजी कॉलेज से बीएड किया है. 2010 में उन्होंने भारतीय सेना में बतौर अफसर प्रशिक्षण पूरा किया था. उनका छोटा भाई नागेन्द्र एयरफोर्स में और बहन शशि थल सेना में अफसर हैं. उनके पिता प्रेम सिंह गवानी अग्निशमन विभाग से रिटायर्ड हैं जबकि मां कविता गृहणीं हैं.

Last Updated : May 29, 2020, 3:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.