टिहरी: जिले के प्रतापनगर विधानसभा के कुड़ी गांव (Tehri Pratapnagar Kudi Village) में जंगल घास लेने गई दो महिलाओं पर गुलदार ने घात लगाकर हमला कर घायल कर दिया. वहीं घास लेने गई अन्य महिलाओं के शोर करने पर गुलदार झाड़ियों की ओर भाग गया. ग्रामीणों ने दोनों घायल महिलाओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लंबगांव (Tehri Community Health Center Lambgaon) में भर्ती किया है, जहां दोनों का उपचार चल रहा है.
ग्रामीण सोबन सिंह रावत ने बताया कि बीते दिन गांव की कुछ महिलाएं पशुओं के लिए चारापति लेने जंगल गई थी, इसी दौरान कैडीगाड़ तोक के पास झाड़ियों में छुपे गुलदार ने जमुना देवी पत्नी विजेंद्र सिंह रावत और रेखा देवी पत्नी रमेश लाल निवासी कुड़ी गांव (प्रतापनगर) पर हमला कर घायल कर दिया. साथ में गई अन्य महिलाओं के शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण वहां पहुंचे. महिलाओं और ग्रामीणों के शोर मचाने पर गुलदार वहां से भाग गया. ग्रामीणों ने दोनों घायल महिलाओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लंबगांव में उपचार के लिए भर्ती किया है.
पढ़ें-श्रीनगर में गुलदार का खौफ, लोगों के सामने मवेशी को बनाया निवाला, देखें वीडियो
सीएचसी में तैनात डॉक्टर आशुतोष ने बताया कि गुलदार के हमले में दोनों महिलाएं गंभीर रूप से घायल हुई हैं, दोनों महिलाओं का उपचार किया जा रहा है. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और वन विभाग से गुलदार को पकड़ने की मांग की है. साथ ही कहा कि आए दिन गुलदार लोगों पर हमला कर रहा है, सूचना देने के बाद भी वन विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. जिससे लोगों में वन विभाग के अधिकारियों के खिलाफ रोष है.
श्रीनगर में गुलदार का आतंक: श्रीनगर में गुलदार की धमक से लोग खौफजदा हैं और लोग घरों से बाहर निकले से कतरा रहे हैं. आए दिन गुलदार किसी ना किसी इलाके में दिखाई दे रहा है. वहीं ताजा तस्वीर कमलेश्वर मोहल्ला से सामने आई है, जहां गुलदार रात को मोहल्ले में घूमता दिखाई दे रहा है. गुलदार की चहलकदमी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. वहीं स्थानीय लोगों ने वन विभाग से जल्द गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है.