ETV Bharat / state

JCB Machine Accident: गहरी खाई में गिरी जेसीबी मशीन, चालक की मौत, एक किशोर घायल

धनौल्टी में ऑलवेदर निर्माण कार्य में लगी एक जेसीबी मशीन हादसे का शिकार हो गई. घटना में जेसीबी मशीन चालक की मौत हो गई, जबकि एक किशोर घायल हो गया. वहीं स्थानीय लोगों ने घायल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 5, 2023, 2:04 PM IST

धनौल्टी: पर्यटक स्थल धनौल्टी में सड़क हादसे की खबर सामने आई है. जहां ऑलवेदर निर्माण कार्य में लगी एक जेसीबी मशीन गहरी खाई में गिर गई. हादसे में जेसीबी मशीन चालक और एक किशोर घायल हो गया. आनन-फानन में दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छाम लाया गया, जहां डॉक्टरों ने जेसीबी मशीन चालक को मृत घोषित कर दिया. जबकि घायल किशोर को प्राथमिक उपचार के बाद भेज दिया गया.

ऑलवेदर निर्माण कार्य में लगी थी जेसीबी मशीन: गौर हो कि ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे NH- 94 पर कंडीसौड़ तहसील क्षेत्रातर्गत सैनसारी गदेरे के पास ऑलवेदर निर्माण कार्य में लगी जेसीबी मशीन गहरी खाई में गिर गई. हादसे में जेसीबी चालक बबलू (20) निवासी पानी पुरी, थाना पंचाला, जिला जाजरकोट नेपाल की मौत हो गई.जबकि हादसे में घायल किशोर को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. घटना बीते देर रात की बताई जा रही है.
पढ़ें-पौड़ी बस हादसा: कम चौड़ी सड़क हादसे की वजह! DM ने अधिकारियों को दिए निर्देश

घटना में जेसीबी चालक की मौत: तहसीलदार कंडीसौड़ किशन सिंह महंत ने बताया कि उन्हें सैनसारी गदेरे के पास जेसीबी मशीन गिरने की सूचना मिली. जिसके बाद घायलों को 108 की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छाम लाया गया. जहां पर डॉक्टरों ने जेसीबी चालक को मृत घोषित कर दिया. वहीं सूरज (16) पुत्र भरत को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. जोकि नेपाल का रहने वाला है. शव का पंचनामा किया जा रहा है. घटना की सूचना पर मृतक के परिजनों को दे दी गई है.

प्रदेश में ऑलवेदर कार्य: प्रदेश में ऑलवेदर रोड के तहत 889 किलोमीटर लंबी सड़क को डबल लेन किया जा रहा है. इस योजना का खर्च लगभग 12 हजार करोड़ रुपए है. वहीं सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय ने 53 हिस्सों में इस काम को बांटा है और प्रदेश में अभी तक लगभग 90% काम इस परियोजना में हो चुका है.

धनौल्टी: पर्यटक स्थल धनौल्टी में सड़क हादसे की खबर सामने आई है. जहां ऑलवेदर निर्माण कार्य में लगी एक जेसीबी मशीन गहरी खाई में गिर गई. हादसे में जेसीबी मशीन चालक और एक किशोर घायल हो गया. आनन-फानन में दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छाम लाया गया, जहां डॉक्टरों ने जेसीबी मशीन चालक को मृत घोषित कर दिया. जबकि घायल किशोर को प्राथमिक उपचार के बाद भेज दिया गया.

ऑलवेदर निर्माण कार्य में लगी थी जेसीबी मशीन: गौर हो कि ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे NH- 94 पर कंडीसौड़ तहसील क्षेत्रातर्गत सैनसारी गदेरे के पास ऑलवेदर निर्माण कार्य में लगी जेसीबी मशीन गहरी खाई में गिर गई. हादसे में जेसीबी चालक बबलू (20) निवासी पानी पुरी, थाना पंचाला, जिला जाजरकोट नेपाल की मौत हो गई.जबकि हादसे में घायल किशोर को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. घटना बीते देर रात की बताई जा रही है.
पढ़ें-पौड़ी बस हादसा: कम चौड़ी सड़क हादसे की वजह! DM ने अधिकारियों को दिए निर्देश

घटना में जेसीबी चालक की मौत: तहसीलदार कंडीसौड़ किशन सिंह महंत ने बताया कि उन्हें सैनसारी गदेरे के पास जेसीबी मशीन गिरने की सूचना मिली. जिसके बाद घायलों को 108 की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छाम लाया गया. जहां पर डॉक्टरों ने जेसीबी चालक को मृत घोषित कर दिया. वहीं सूरज (16) पुत्र भरत को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. जोकि नेपाल का रहने वाला है. शव का पंचनामा किया जा रहा है. घटना की सूचना पर मृतक के परिजनों को दे दी गई है.

प्रदेश में ऑलवेदर कार्य: प्रदेश में ऑलवेदर रोड के तहत 889 किलोमीटर लंबी सड़क को डबल लेन किया जा रहा है. इस योजना का खर्च लगभग 12 हजार करोड़ रुपए है. वहीं सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय ने 53 हिस्सों में इस काम को बांटा है और प्रदेश में अभी तक लगभग 90% काम इस परियोजना में हो चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.