ETV Bharat / state

गढ़वाल विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव संपन्न, अध्यक्ष पद पर काबिज हुए अंकित रावत - एचएनबी में छात्रसंघ चुनाव संपन्न

HNB विवि में छात्र संघ चुनाव संपन्न हो गये हैं. अंकित रावत ने एबीवीपी के ऋषभ पन्त को 45 वोट से हराकर अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया है.

टिहरी
author img

By

Published : Sep 4, 2019, 12:24 PM IST

रुड़की: हेमवती नंदन गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव सम्पन्न हो गये हैं. चुनाव में इस बार जय हो छात्र संगठन के अंकित रावत अध्यक्ष पद पर काबिज हुए हैं. जीत दर्ज करने के बाद छात्रों ने जमकर खुशी मनाई. इस दौरान छात्रों ने एक दूसरों को गुलाल लगाकर खुशी का इजहार किया.

अंकित रावत बने छात्र संघ अध्यक्ष

बता दें, अंकित रावत ने 45 वोट से एबीवीपी के ऋषभ पन्त को हराया है. वहीं, सचिव पद पर लगातार 3 साल से आर्यन छात्र संगठन ने अपनी जीत दोहराई है. आर्यन छात्र सगठन के प्रदीप रावत विवि के सचिव बने. नव निर्वाचित छात्र संघ अध्यक्ष अंकित रावत ने सभी छात्रों को धन्यवाद दिया है.

पढ़ें- जल्द सुलझेगा यूपी-उत्तराखंड परिसम्पति मामला, आवास विकास बोर्ड की बैठक में सहमतियों को दिया गया अनुमोदन

वहीं, युआर पद पर अंकित उछोली ने जीत दर्ज की है. नवनिर्वाचित अध्यक्ष अकित रावत ने कहा कि वे छात्र हितों की लड़ीई लड़ते रहेंगे.

रुड़की: हेमवती नंदन गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव सम्पन्न हो गये हैं. चुनाव में इस बार जय हो छात्र संगठन के अंकित रावत अध्यक्ष पद पर काबिज हुए हैं. जीत दर्ज करने के बाद छात्रों ने जमकर खुशी मनाई. इस दौरान छात्रों ने एक दूसरों को गुलाल लगाकर खुशी का इजहार किया.

अंकित रावत बने छात्र संघ अध्यक्ष

बता दें, अंकित रावत ने 45 वोट से एबीवीपी के ऋषभ पन्त को हराया है. वहीं, सचिव पद पर लगातार 3 साल से आर्यन छात्र संगठन ने अपनी जीत दोहराई है. आर्यन छात्र सगठन के प्रदीप रावत विवि के सचिव बने. नव निर्वाचित छात्र संघ अध्यक्ष अंकित रावत ने सभी छात्रों को धन्यवाद दिया है.

पढ़ें- जल्द सुलझेगा यूपी-उत्तराखंड परिसम्पति मामला, आवास विकास बोर्ड की बैठक में सहमतियों को दिया गया अनुमोदन

वहीं, युआर पद पर अंकित उछोली ने जीत दर्ज की है. नवनिर्वाचित अध्यक्ष अकित रावत ने कहा कि वे छात्र हितों की लड़ीई लड़ते रहेंगे.

Intro:Body:एंकर/विजअुल/बाइट-हेमवती नंदन गढवाल केंद्रीय विश्वविद्यालय मे सम्पन हुए छात्र संघ चुनाव मे जय हो छात्र संगठन के अकित रावत अध्यक्ष पद पर काबिज हुए । उन्होने 45 वोट से एबीविपी के़ ऋषभ पन्त को हराया।सचिव पद पर लगातार 3 साल से आर्यन छात्र सगठन ने अपनी जीत दोहराई आर्यन छात्र सगठन के प्रदीप रावत विवि के सचिव बने। युआर पद पर अकित उछोली ने जीत दर्ज की। जीत दर्ज करने के बाद छा़त्रो ने जमकर खुसी मनाई विवि मे जैसे होली दिवाली सा माहौल बन गया छा़त्रो ने जमकर एक दूसरे पर गुलाल लगा कर जोरदार आतिस बाजी की। पूरे शहर मे जीते प्रत्याषियो ने अपने समर्थको के साथ जुलूस निकाल कर शहरवासियो के साथ अपनी जीत साझा की। विश्वविद्यालय के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अकित रावत ने कहा कि वे छात्र हितो की लडाई लडते रहेगे।

बाइट-अकित रावत नवनिर्वाचित अध्यक्ष गढवाल विवि

बाइट-एसएन बहुगुणा चुनाव अधिकारी गढवाल विविConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.