प्रतापनगर: सिंचाई विभाग बिलियार तोक में जलकुर नदी के तट पर दोनों ओर श्मशान घाट का निर्माण करवा रहा है. इन घाटों का निर्माण नियम और कानून को ताक पर रखकर किया जा रहा है. जिसमें ठेकेदार की बड़ी लापरवाही सामने आई है.
भदूरा श्मशान घाट और रौनद रमोली घाट पर चबूतरे का निर्माण किया जा रहा है. ठेकेदार ने एक ओर सिर्फ चार बीम बनाकर छत का निर्माण किया जबकि दूसरी छोर 6 बीम बनाकर छत तैयार की है. लेकिन घाटों पर जो निर्माण किया जा रहा है कि वह पूरी तरह मानकों की अनदेखी कर रहा है. आलम यह है कि बरसात में नदी का पानी बढ़ने पर श्मशान घाट की छतरी क्षतिग्रस्त हो गई है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि श्मशान घाट पर बने चबूतरे की छत के क्षतिग्रस्त होने के करीब 10-15 लोग चोटिल होने से बाल-बाल बचे. लोगों का कहना है कि छतरी के नीचे खतरा लगातार बना हुआ है. लोगों का आरोप है कि इस घटना के बारे में अवगत कराने के बाद भी सिंचाई विभाग ने अब तक इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया है.
पढ़ें- ईटीवी भारत की ओर से देश के सर्वश्रेष्ठ गायकों ने बापू को दी संगीतमय श्रद्धांजलि
वहीं, सिंचाई विभाग के एक्सईएन वीके सिंह का कहना है कि इस मामले की जांच कर ठेकेदार पर कार्रवाई की जाएगी.