ETV Bharat / state

उत्तराखंड में स्वतंत्रता दिवस 2023 की धूम, गैरसैंण से लेकर नेपाल बॉर्डर तक मनाया गया आजादी का जश्न

उत्तराखंड में स्वतंत्रता दिवस की धूम रही. ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण से लेकर भारत नेपाल बॉर्डर तक आजादी का जश्न मनाया गया. इसके अलावा भारत के प्रथम गांव माणा से लेकर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में तिरंगा फहराया गया.

Independence Day 2023
उत्तराखंड में स्वतंत्रता दिवस की धूम
author img

By

Published : Aug 15, 2023, 6:22 PM IST

Updated : Aug 15, 2023, 10:25 PM IST

देहरादूनः पूरा देश आज 77 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. उत्तराखंड में भी स्वतंत्रता दिवस की धूम है. हर तरफ तिरंगे ही तिरंगे नजर आ रहे हैं. हर कोई देश भक्ति में डूबा नजर आ रहा है. इस मौके पर शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गया तो कहीं पर पौधारोपण किया गया. जहां ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने तिरंगा फहराया तो वहीं भारत नेपाल बॉर्डर पर एसएसबी के जवानों ने ध्वजारोहण किया.

Independence Day 2023
उत्तराखंड में स्वतंत्रता दिवस की धूम

विधानसभा परिसर भराड़ीसैंण में भव्य कार्यक्रमः कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण पहुंचकर विधानसभा परिसर भराड़ीसैंण में ध्वजारोहण किया. भराड़ीसैण में आयोजित कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति कार्यक्रमों की सुंदर प्रस्तुतियां दी. मंत्री रावत ने लोगों को पंचप्रण की शपथ भी दिलाई. विधानसभा परिसर में पौधारोपण भी किया गया.

Independence Day 2023
कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने भराड़ीसैंण में किया ध्वजारोहण

कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत प्रत्येक ग्राम सभा में शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया जा रहा है. साथ ही एक अमृत वाटिका बनाई जा रही है. जिसमें 75 फलदार पौधे लगाए जा रहे हैं. पूरी ग्रामसभा उसकी देखरेख करेगी. उन्होंने बताया कि शहीदों की याद में प्रत्येक ग्राम सभा में शिलाफलकम का निर्माण किया जा रहा है. शहीदों के आंगन से लाई गई मिट्टी को अमृत वाटिका दिल्ली ले जा जाया जाएगा.

टिहरी में मंत्री अग्रवाल ने सैनिकों के परिजनों को किया सम्मानितः टिहरी में स्वतंत्रता दिवस पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने राजकीय प्रताप इंटर कॉलेज कॉलेज के प्रांगण में ध्वजारोहण किया. इस दौरान उन्होंने सैनिकों के परिजनों को सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि देश पर मर मिटने वाले शहीदों के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है. आज सैनिकों की बदौलत हम सुरक्षित हैं और आराम की नींद सो रहे हैं. उन्होंने ये भी कहा कि जितने भी विदेश में भारतीय प्रवासी लोग हैं, वे भी वहां पर धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं.

Independence Day 2023
टिहरी में पौधारोपण करते कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल

भारत नेपाल बॉर्डर पर एसएसबी के जवानों ने फहराया तिरंगाः चंपावत जिले के भारत नेपाल सीमा से लगे तराई क्षेत्र टनकपुर और बनबसा में धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. जहां नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी. इस दौरान एसएसबी के आईजी अमित कुमार ने जवानों को संबोधित करते हुए इस दिन के महत्व को बताया.

Independence Day 2023
काशीपुर में स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम

वहीं, खटीमा में भी धूमधाम से आजादी का जश्न मनाया गया. जहां खटीमा के मुख्य चौक पर सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन किया गया. जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोगों ने भाग लिया. उधर, काशीपुर में भी धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. इस मौके पर तमाम स्कूल कॉलेज, सरकारी कार्यालय से लेकर निजी संस्थान तिरंगे से रंगे नजर आए.

मसूरी में स्वतंत्रता दिवस की धूमः पहाड़ों की रानी मसूरी में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया. सुबह के समय विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने प्रभात फेरी निकाली. जबकि, सुबह 9 बजे सभी सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया. मसूरी के गांधी चौक में आयोजित कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के प्रतिनिधि मदनमोहन शर्मा ने राष्ट्रीय ध्वज को फहराया. इस मौके पर मसूरी के सामाजिक कार्य करने वाले 21 विभूतियों को सम्मानित किया गया.

Independence Day 2023
मसूरी में स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम

रामदेव बाबा आई फ्लू के शिकार, इस तरह से फहराया तिरंगाः दूसरों को योग से निरोग रहने का पाठ पढ़ाने वाले योग गुरु बाबा रामदेव आई फ्लू से खुद को बचा नहीं पाए. बाबा रामदेव आई फ्लू वायरस का शिकार हो गए हैं. जिसके चलते बाबा रामदेव ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एहतियात बरतते हुए सभी से दूरी बनाए रखी. साथ ही अति सूक्ष्म रूप से ध्वजारोहण किया. आई फ्लू के चलते बाबा रामदेव ने मीडिया से भी दूरी बनाए रखी.

दरअसल, आई फ्लू के कारण बाबा रामदेव के आंखों में इतनी सूजन आ रखी थी कि वे सही से अपनी आंखों को खोल भी नहीं पा रहे थे. इतना ही नहीं जब मीडिया ने बाबा रामदेव से बातचीत करनी चाही तो उन्होंने आई फ्लू का वायरस का हवाले देते हुए दूर से ही अपनी बात रखी.

देहरादूनः पूरा देश आज 77 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. उत्तराखंड में भी स्वतंत्रता दिवस की धूम है. हर तरफ तिरंगे ही तिरंगे नजर आ रहे हैं. हर कोई देश भक्ति में डूबा नजर आ रहा है. इस मौके पर शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गया तो कहीं पर पौधारोपण किया गया. जहां ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने तिरंगा फहराया तो वहीं भारत नेपाल बॉर्डर पर एसएसबी के जवानों ने ध्वजारोहण किया.

Independence Day 2023
उत्तराखंड में स्वतंत्रता दिवस की धूम

विधानसभा परिसर भराड़ीसैंण में भव्य कार्यक्रमः कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण पहुंचकर विधानसभा परिसर भराड़ीसैंण में ध्वजारोहण किया. भराड़ीसैण में आयोजित कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति कार्यक्रमों की सुंदर प्रस्तुतियां दी. मंत्री रावत ने लोगों को पंचप्रण की शपथ भी दिलाई. विधानसभा परिसर में पौधारोपण भी किया गया.

Independence Day 2023
कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने भराड़ीसैंण में किया ध्वजारोहण

कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत प्रत्येक ग्राम सभा में शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया जा रहा है. साथ ही एक अमृत वाटिका बनाई जा रही है. जिसमें 75 फलदार पौधे लगाए जा रहे हैं. पूरी ग्रामसभा उसकी देखरेख करेगी. उन्होंने बताया कि शहीदों की याद में प्रत्येक ग्राम सभा में शिलाफलकम का निर्माण किया जा रहा है. शहीदों के आंगन से लाई गई मिट्टी को अमृत वाटिका दिल्ली ले जा जाया जाएगा.

टिहरी में मंत्री अग्रवाल ने सैनिकों के परिजनों को किया सम्मानितः टिहरी में स्वतंत्रता दिवस पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने राजकीय प्रताप इंटर कॉलेज कॉलेज के प्रांगण में ध्वजारोहण किया. इस दौरान उन्होंने सैनिकों के परिजनों को सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि देश पर मर मिटने वाले शहीदों के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है. आज सैनिकों की बदौलत हम सुरक्षित हैं और आराम की नींद सो रहे हैं. उन्होंने ये भी कहा कि जितने भी विदेश में भारतीय प्रवासी लोग हैं, वे भी वहां पर धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं.

Independence Day 2023
टिहरी में पौधारोपण करते कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल

भारत नेपाल बॉर्डर पर एसएसबी के जवानों ने फहराया तिरंगाः चंपावत जिले के भारत नेपाल सीमा से लगे तराई क्षेत्र टनकपुर और बनबसा में धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. जहां नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी. इस दौरान एसएसबी के आईजी अमित कुमार ने जवानों को संबोधित करते हुए इस दिन के महत्व को बताया.

Independence Day 2023
काशीपुर में स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम

वहीं, खटीमा में भी धूमधाम से आजादी का जश्न मनाया गया. जहां खटीमा के मुख्य चौक पर सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन किया गया. जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोगों ने भाग लिया. उधर, काशीपुर में भी धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. इस मौके पर तमाम स्कूल कॉलेज, सरकारी कार्यालय से लेकर निजी संस्थान तिरंगे से रंगे नजर आए.

मसूरी में स्वतंत्रता दिवस की धूमः पहाड़ों की रानी मसूरी में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया. सुबह के समय विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने प्रभात फेरी निकाली. जबकि, सुबह 9 बजे सभी सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया. मसूरी के गांधी चौक में आयोजित कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के प्रतिनिधि मदनमोहन शर्मा ने राष्ट्रीय ध्वज को फहराया. इस मौके पर मसूरी के सामाजिक कार्य करने वाले 21 विभूतियों को सम्मानित किया गया.

Independence Day 2023
मसूरी में स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम

रामदेव बाबा आई फ्लू के शिकार, इस तरह से फहराया तिरंगाः दूसरों को योग से निरोग रहने का पाठ पढ़ाने वाले योग गुरु बाबा रामदेव आई फ्लू से खुद को बचा नहीं पाए. बाबा रामदेव आई फ्लू वायरस का शिकार हो गए हैं. जिसके चलते बाबा रामदेव ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एहतियात बरतते हुए सभी से दूरी बनाए रखी. साथ ही अति सूक्ष्म रूप से ध्वजारोहण किया. आई फ्लू के चलते बाबा रामदेव ने मीडिया से भी दूरी बनाए रखी.

दरअसल, आई फ्लू के कारण बाबा रामदेव के आंखों में इतनी सूजन आ रखी थी कि वे सही से अपनी आंखों को खोल भी नहीं पा रहे थे. इतना ही नहीं जब मीडिया ने बाबा रामदेव से बातचीत करनी चाही तो उन्होंने आई फ्लू का वायरस का हवाले देते हुए दूर से ही अपनी बात रखी.

Last Updated : Aug 15, 2023, 10:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.