टिहरी: बीती रात देहरादून से रुद्रप्रयाग के लिए चला वाहन टिहरी की कोटी झील में जीरो प्वाइंट पर दुर्घटनाग्रस्त होकर जा गिरा था. दुर्घटना की सूचना पुलिस को बुधवार देर शाम को मिली. सूचना के बाद सर्च करने पर झील के जीरो प्वाइंट पर वाहन के गिरने का पता पुश्ता टूटा होने से चला. रात के चलते गुरुवार सुबह से वाहन और उसमें बैठे लोगों को लेकर सर्च अभियान शुरू किया गया.
पुलिस, एसडीआरएफ और अग्निशमन विभाग की टीम ने मिलकर सर्च अभियान चलाया. वाहन में बैठे लोगों को सर्च करने का अभियान निरंतर जारी है. देहरादून के रायपुर थाने में भी वाहन सहित इन लोगों की गुमशुदगी की रिपोर्ट भारत पाल सिंह रावत ने दर्ज करवाई है. थाना पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार (29 सितंबर) रात दस बजे देहरादून मयूर विहार सहस्रधारा रोड से अभिषेक रावत (26), बहन दीक्षा (22), आशु (24) के साथ ग्राम मौली ऊखीमठ रुद्रप्रयाग के लिए निकले थे. कार अवतार सिंह (50) चला रहा था.
देर रात ही वाहन संख्या यूके 13 टीए-0438 कोटी झील के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में वाहन सहित चारों सवार झील में डूब गये. गुरुवार को सुबह से चलाये गये रेस्क्यू अभियान में दीक्षा रावत पुत्री युद्धवीर सिंह व अभिषेक रावत का शव निकाला गया है. अन्य का सवारों का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है.
यह भी पढ़ें-रुड़की: बिजली के पोल से टकराकर बाइक सवार की मौत, जांच में जुटी पुलिस
रायपुर थाने में दर्ज रिपोर्ट के आधार पर आशु पुत्र कुंवर सिंह रावत व चालक एक्स आर्मी मैन अवतार सिंह की खोज की जा रही है. रेस्क्यू अभियान के दौरान एसडीएम फिंचाराम चौहान, सीओ धन सिंह तोमर, आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट, मस्तान भंडारी, फायर के उदयवीर रावत, एसडीआरएफ के रविंद्र सिंह, खजान सिंह, स्वराज, सरवीन सजवाण आदि मौजूद रहे.