ETV Bharat / state

नये साल के मौके पर धनौल्टी में दिखी पर्यटकों की भारी भीड़ - new year celebration in uttarakhand

नये साल के मौके पर धनौल्टी में पर्यटकों की भारी भीड़ देखने को मिली. पर्यटकों ने नए साल के स्वागत में जमकर जश्न मनाया.

dhanaulti news
dhanaulti news
author img

By

Published : Jan 1, 2021, 8:58 PM IST

धनौल्टी: पर्यटन नगरी धनौल्टी में पर्यटकों ने जश्र मनाकर नए साल का स्वागत किया. देश के अलग-अलग राज्यों से सैकड़ों की संख्या में पहुंचे पर्यटकों ने धनौल्टी ईको पार्क में नये साल के मौके पर जमकर लुफ्त उठाया. जिससे दिनभर धनौल्टी बाजार में वाहनों की भी भारी भीड़ रही. पर्यटकों की अच्छी-खासी भीड़ को देखकर होटल व स्थानीय व्यवसायियों के साथ होटल संचालक भी खासे खुश नजर आए.

नये साल के मौके पर धनौल्टी में जुटी पर्यटकों की भारी भीड़

नए वर्ष 2021 के स्वागत के लिए धनौल्टी में पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहा. धनौल्टी में दिल्ली, हरियाणा, मुंबई, चंडीगढ़, पंजाब, नोएडा आदि विभिन्न जगहों से पहुंचे पर्यटकों ने न्यू इयर सेलिब्रेशन के लिए जमकर लुफ्त उठाया. जिसके कारण धनौल्टी इकोपार्क, बुरासखण्डा, लामरीधार और व्यू प्वाइंट पर में दिनभर पर्यटकों की चहल-पहल रही. बड़ी संख्या में लोगों ने ईको पार्क में प्रकृति की खूबसूरती व बर्फ से ढकी उच्च हिमालयी चोटियों का लुत्फ उठाया.

ये भी पढ़ेंः नए साल पर उत्तराखंड शासन का पुलिस विभाग को तोहफा, 5 IPS अधिकारियों के प्रमोशन

इस दौरान धनौल्टी, काणाताल और ठांगधार में सभी होटल और टैंट फुल रहे. वहीं कोविड-19 का भी असर देखा गया. नये साल के मौके पर पहुंचे पर्यटकों ने धनौल्टी की खूबसूरती को देखकर कहा कि धनौल्टी आकर यहां बार-बार आने को दिल करता है.

धनौल्टी: पर्यटन नगरी धनौल्टी में पर्यटकों ने जश्र मनाकर नए साल का स्वागत किया. देश के अलग-अलग राज्यों से सैकड़ों की संख्या में पहुंचे पर्यटकों ने धनौल्टी ईको पार्क में नये साल के मौके पर जमकर लुफ्त उठाया. जिससे दिनभर धनौल्टी बाजार में वाहनों की भी भारी भीड़ रही. पर्यटकों की अच्छी-खासी भीड़ को देखकर होटल व स्थानीय व्यवसायियों के साथ होटल संचालक भी खासे खुश नजर आए.

नये साल के मौके पर धनौल्टी में जुटी पर्यटकों की भारी भीड़

नए वर्ष 2021 के स्वागत के लिए धनौल्टी में पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहा. धनौल्टी में दिल्ली, हरियाणा, मुंबई, चंडीगढ़, पंजाब, नोएडा आदि विभिन्न जगहों से पहुंचे पर्यटकों ने न्यू इयर सेलिब्रेशन के लिए जमकर लुफ्त उठाया. जिसके कारण धनौल्टी इकोपार्क, बुरासखण्डा, लामरीधार और व्यू प्वाइंट पर में दिनभर पर्यटकों की चहल-पहल रही. बड़ी संख्या में लोगों ने ईको पार्क में प्रकृति की खूबसूरती व बर्फ से ढकी उच्च हिमालयी चोटियों का लुत्फ उठाया.

ये भी पढ़ेंः नए साल पर उत्तराखंड शासन का पुलिस विभाग को तोहफा, 5 IPS अधिकारियों के प्रमोशन

इस दौरान धनौल्टी, काणाताल और ठांगधार में सभी होटल और टैंट फुल रहे. वहीं कोविड-19 का भी असर देखा गया. नये साल के मौके पर पहुंचे पर्यटकों ने धनौल्टी की खूबसूरती को देखकर कहा कि धनौल्टी आकर यहां बार-बार आने को दिल करता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.