श्रीनगर/टिहरीः कीर्तिनगर वन क्षेत्र में आज एक 8 वर्षीय नर गुलदार की तड़प-तड़पकर मौत हो गई. मामला जुयालगढ़ गांव का है. आज सुबह जब लोग अपने काम के लिए खेतों की तरफ जा रहे थे तो वहां एक नर गुलदार दहाड़े मार रहा था. गुलदार को देखते ही अन्य ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे और वन विभाग को सूचना दी. लेकिन जब तक वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचती तब तक गुलदार की मौत हो गई थी.
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि गुलदार जोर जोर से दहाड़े मार रहा था. उसके पीछे का हिसा बुरी तरह से जख्मी था. वहीं, कुछ देर बाद गुलदार की मौत हो गई. कीर्ति नगर रेंज के रेंजर बुद्धि प्रकाश ने बताया कि लगता है कि किसी वाहन से गुलदार को जोर की टक्कर मारी है.
ये भी पढ़ेंः मादा गुलदार से बिछड़ा शावक, वन विभाग की टीम करती रही इंतजार नहीं लौटी मां
टक्कर लगने के बाद गुलदार जख्मी हालत में खेतों तक पहुंचा और तड़प-तड़प कर मर गया. उन्होंने बताया कि 2 डॉक्टरों की टीम ने गुलदार का पोस्टमॉर्टम कर दिया है और शव को दफना दिया है. साथ ही अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.