टिहरी: नरेंद्र नगर ब्लॉक में एक कार गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में चालक और एक युवती भी घायल हो गई थी. दोनों को पुलिस की मदद से संयुक्त चिकित्सालय नरेंद्र नगर ले जाया गया, जहं डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया.
पढ़ें- अपहरण मामला: 25 साल से फरार आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, मुंबई से किया गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक, कार आगराखाल से कसमोली जा रही थी. तभी रागढ़ नामे तोक के पास कार खाई में गिर गई है. हादसे के समय कार में चालक मनोज नेगी और मोनिका रमोला (22) सवार थे. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौक पर पहुंच गई. पुलिस ने दोनों को घायल अवस्था में खाई से बाहर निकाला.
इसके बाद पुलिस दोनों को संयुक्त चिकित्सालय नरेंद्र नगर लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने मोनिका को मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि मोनिका आगराखाल में सिलाई सीखने जाती थी. वहीं, से लिफ्ट लेकर वो घर जा रही थी.