टिहरी: जिले के चंबा शहर में सोमवार सुबह दर्दनाक हादसा हुआ था. चंबा पार्किंग में खड़ी गाड़ियों के ऊपर में पहाड़ से टूटकर मलबा गिरने से मासूम समेत 5 लोगों की मौत हो गई थी. प्रशासन द्वारा रात के 1 बजे तक रेस्क्यू अभियान चला था. मंगलवार को डीएम मयूर दीक्षित ने पूरे घटनाक्रम पर प्रेस कॉन्फ्रेंस (पीसी) की. डीएम ने बताया कि चंबा शहर का जियोलॉजिकल की टीम सर्वे करेगी. इसके लिए टीम को निर्देश दे दिए गए हैं.
टिहरी डीएम मयूर दीक्षित ने पीसी करते हुए बताया कि चंबा में पहाड़ी से गिरे मलबा की चपेट में आने से एक मासूम और दो महिलाओं सहित 5 लोगों की मौत हुई है. सोमवार देर रात तक 4 शव बरामद कर लिए गए थे. जबकि एक शव सोमवार और मंगलवार के मध्य रात्रि को निकाला गया. उन्होंने बताया कि मृतकों के परिजनों को प्रशासन द्वारा आर्थिक सहायता के तौर पर 4-4 लाख रुपए की राशि उपलब्ध कराई गई है. भूस्खलन वाले क्षेत्र में 4 घरों के लोगों को सुरक्षा की दृष्टि से हटा दिया गया है. विद्युत खंभे और तारें भी शिफ्ट की जा रही हैं.
रातभर चला रेस्क्यू ऑपरेशन: डीएम ने घटनाक्रम का जिक्र करते हुए बताया कि सोमवार दोपहर करीब 1 बजे जैसे ही पहाड़ी टूटने की खबर मिली तो पुलिस, एसडीआरएफ और प्रशासन की टीम ने त्वरित रेस्क्यू अभियान शुरू किया. इस कार्य के लिए एनएच, लोनिवि, टीएचडीसी आदि के सहयोग से 6 जेसीबी मशीन, 1 पोकलैंड मशीन और 8 डंपर लगाए गए. बताया कि दुर्घटना में गांव जसपुर निवासी पूनम खंडूड़ी उनका 4 माह का पुत्र शर्विल व ननद सरस्वती देवी की मृत्यु हो गई थी. साथ ही दुर्घटना में नवागर निवासी प्रकाश और बेरगणी निवासी सोहन सिंह की भी अकाल मृत्यु हुई.
ये भी पढ़ेंः Tehri Landslide: चंबा पार्किंग में पहाड़ी से गिरा मलबा, दबे कई वाहन, मासूम समेत 5 लोगों की मौत
हाईवे को भी पहुंचा नुकसान: डीएम ने बताया कि भूस्खलन से नगर पालिका का शौचालय, थाना चंबा की परिसंपत्ति, पार्किंग और हाईवे को नुकसान पहुंचा है. नुकसान का आकलन किया जा रहा है. मलबे को साफ करने के लिए मशीनें कार्य कर रही हैं. आज देर शाम तक पूरा मलबा हटा दिया जाएगा. चंबा और नई टिहरी आवागमन के लिए वैकल्पिक मार्ग खुले हैं.