ETV Bharat / state

बर्फबारी के बाद नहीं पहुंचा विभाग, महिलाओं ने खुद संभाली कमान और खोल दी सड़क

author img

By

Published : Feb 6, 2020, 2:50 PM IST

Updated : Feb 6, 2020, 3:17 PM IST

घनसाली विधानसभा क्षेत्र का सबसे दूरस्थ और सीमांत गांव गंगी में भारी बर्फबारी होने के कारण अभी तक भी रास्ता नहीं खुल सका है. वहीं, विभाग द्वारा रास्तों में जमी बर्फ हटाने का कोई भी प्रयास नहीं किया गया. ऐसे में महिलाओं ने आगे आकर फावड़ा और बेलचा थाम लिया.

etv bharat
ग्रामिणों ने खुद ही खोली बर्फ से बन्द सड़क

टिहरी: घनसाली विधानसभा क्षेत्र का सबसे दूरस्थ और सीमांत गांव गंगी में भारी बर्फबारी होने के कारण सड़क बंद पड़ी हुई है. जिसके कारण ग्रामीणों को घुत्तू आने-जाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, विभाग द्वारा भी रास्तों में जमी बर्फ हटाने का कोई भी प्रयास नहीं किया गया. ऐसे में महिलाओं ने खुद कमान संभालते हुए फावड़े और बेलचे के सहारे मार्ग पर जमी बर्फ को हटाना शुरू कर दिया है.

ग्रामिणों ने खुद ही खोली बर्फ से बन्द सड़क

ग्रामीणों का कहना है कि गांव में हर साल बर्फबारी होती है. जिसके कारण ग्रामीण घर में छह महीने का राशन एडवांस में रख देते हैं. जिससे बर्फबारी के दौरान किसी समस्या से न जूझना पड़े. लेकिन, इस बार भारी बर्फबारी होने से ग्रामीण गांव में ही कैद हो गए. वहीं, ग्रामीणों का आरोप है कि बर्फबारी के बाद उनकी सुध न तो विभाग का कोई अधिकारी पहुंचा और न ही कोई मंत्री.

ये भी पढ़े: सुशीला तिवारी अस्पताल को एम्स का दर्जा देने की मांग तेज, राज्य आंदोलनकारियों ने तानी मुट्ठी

ऐसे में ग्रामीणों ने बर्फबारी के बाद खुद ही रास्तों को खोलने का प्रयास शुरू कर दिया है. वहीं, कुछ महीने पहले सरकार ने गूत्तूरी से गंगी तक के लिए सड़क बनवाई हैं. जिसमें डामरीकरण होना अभी बाकी है. जिसके कारण ग्रामीणों को कच्ची सड़क से ही आवागमन करना पड़ता है. लेकिन ज्यादा बर्फबारी ने उनके लिए अब मुसीबतें खड़ी कर दी. वहीं, इस मामले से जब जिलाधिकारी वी.षणमुगम को अवगत कराया गया तो उन्होंने आपदा प्रबंधन विभाग से रिपोर्ट मांगी. साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि गंगी गांव तक जाने वाली सड़कों को तत्काल खोला जाए.

टिहरी: घनसाली विधानसभा क्षेत्र का सबसे दूरस्थ और सीमांत गांव गंगी में भारी बर्फबारी होने के कारण सड़क बंद पड़ी हुई है. जिसके कारण ग्रामीणों को घुत्तू आने-जाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, विभाग द्वारा भी रास्तों में जमी बर्फ हटाने का कोई भी प्रयास नहीं किया गया. ऐसे में महिलाओं ने खुद कमान संभालते हुए फावड़े और बेलचे के सहारे मार्ग पर जमी बर्फ को हटाना शुरू कर दिया है.

ग्रामिणों ने खुद ही खोली बर्फ से बन्द सड़क

ग्रामीणों का कहना है कि गांव में हर साल बर्फबारी होती है. जिसके कारण ग्रामीण घर में छह महीने का राशन एडवांस में रख देते हैं. जिससे बर्फबारी के दौरान किसी समस्या से न जूझना पड़े. लेकिन, इस बार भारी बर्फबारी होने से ग्रामीण गांव में ही कैद हो गए. वहीं, ग्रामीणों का आरोप है कि बर्फबारी के बाद उनकी सुध न तो विभाग का कोई अधिकारी पहुंचा और न ही कोई मंत्री.

ये भी पढ़े: सुशीला तिवारी अस्पताल को एम्स का दर्जा देने की मांग तेज, राज्य आंदोलनकारियों ने तानी मुट्ठी

ऐसे में ग्रामीणों ने बर्फबारी के बाद खुद ही रास्तों को खोलने का प्रयास शुरू कर दिया है. वहीं, कुछ महीने पहले सरकार ने गूत्तूरी से गंगी तक के लिए सड़क बनवाई हैं. जिसमें डामरीकरण होना अभी बाकी है. जिसके कारण ग्रामीणों को कच्ची सड़क से ही आवागमन करना पड़ता है. लेकिन ज्यादा बर्फबारी ने उनके लिए अब मुसीबतें खड़ी कर दी. वहीं, इस मामले से जब जिलाधिकारी वी.षणमुगम को अवगत कराया गया तो उन्होंने आपदा प्रबंधन विभाग से रिपोर्ट मांगी. साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि गंगी गांव तक जाने वाली सड़कों को तत्काल खोला जाए.

Intro:टिहरी
तिब्बत बॉर्डर से लगा सीमान्त गंगी गाव के ग्रामिणो ने खुद ही खोली बर्फ से बन्द सड़कBody:टिहरी जिले के अंतर्गत घनसाली विधानसभा क्षेत्र का सबसे दूरस्थ व सीमांत गांव गंगी में भारी बर्फबारी के कारण अभी तक भी रास्ता नहीं खुल पाया है।

जिस कारण गंगी गांव के लोगों को घुत्तू आने जाने में कई समस्याओं का सामना उठाना पड़ रहा है, साथ ही गंगी गांव के लोगों ने अब खुद ही फावड़े से रास्ता खोलने का प्रयास किया है और कहा कि यहां पर सबसे ज्यादा बर्फबारी होती है, लेकिन विभाग द्वारा बर्फ हटाने का कोई भी प्रयास नहीं किया जाता है।

गंगी गांव के लोगों का कहना है कि गंगी गांव में बहुत ज्यादा बर्फबारी होती है जिसके कारण हम लोग 6 महीने का राशन एडवांस में रख देते हैं जिससे बर्फबारी के दौरान किसी समस्या से न जूझना पड़े।

परंतु इस बार भारी बर्फबारी होने से गंगी गांव के लोग गांव मे ही कैद हो गए हैं। उनके आने जाने के लिए रास्ते बंद हो चुके हैं।

जिन रास्तों को खोलने का प्रयास खुद गंगी गांव के लोगों ने किया है, जो तारीफ के काबिल है। गंगी गांव के लोगों ने बिना प्रशासन की मदद लेते हुए खुद ही फावड़ा उठाकर सड़क खोलने का काम किया है।
क्योंकि अभी हाल ही कुछ महीने पहले यहां पर उत्तराखंड सरकार ने गूत्तू-री से गंगी तक के लिए सड़क बनवाई हैं।
जिसका डामरीकरण होना बाकी था, लेकिन फिर भी गंगी के लोग इसी कच्ची सड़क से अपना आवागमन करते हैं। परंतु इस बार ज्यादा बर्फबारी ने उनके लिए कही मुसीबतें खड़ी कर दी हैं।

Conclusion:जिलाधिकारी ने आपदा प्रबंधन विभाग से रिपोर्ट मांगी है और निर्देश दिए हैं कि गंगी गांव तक जाने वाली जो भी सड़क है उसको तत्काल खोलें।


बाइट - जिलाधिकारी, टिहरी
Last Updated : Feb 6, 2020, 3:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.