ETV Bharat / state

टिहरी बांध परियोजना के पुनर्वास विभाग में सामने आया बड़ा फर्जीवाड़ा,जानिए क्या है मामला - Tehri Dam News

साल 1998 में विस्थापित किये गये परिवारों में 21 साल पूरे कर चुके परिवार के सदस्यों को पुनर्वास विभाग ने एक्सग्रेसिया के रूप में 43,500 रुपये का लाभ दिया था. जिसमें अब फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है.

टिहरी बांध परियोजना के पुनर्वास विभाग में सामने आया बड़ा फर्जीवाड़ा.
author img

By

Published : Nov 11, 2019, 5:18 AM IST

टिहरी: सूचना के अधिकार के माध्यम से टिहरी बांध के पुनर्वास विभाग में एक्सग्रेसिया में फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है. जिसके बाद से ही विभागीय अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है. फर्जीवाड़े का ये मामला डीएम तक जा पहुंचा है. टिहरी जिलाधिकारी वी षणमुगम ने मामले पर बोलते हुए कहा कि इसकी जांच करवाई जाएगी. जिसके बाद ही मामले में किसी तरह की कार्रवाई की जाएगी.

टिहरी बांध परियोजना के पुनर्वास विभाग में सामने आया बड़ा फर्जीवाड़ा.

बता दें कि देश हित के लिए टिहरी बांध का निर्माण किया गया था. बांध बनाते समय टिहरी झील के आसपास बसें गांव के लोगों को विस्थापित कर मकान और खेती के लिए जमीन दी गई थी. इसके साथ ही उन परिवारों के की सहूलियत के लिए पुनर्वास विभाग बनाया गया था. जिससे गांव वालों को सभी प्रकार की सुविधाएं दी गई. साल 1998 में विस्थापित किये गये परिवारों में 21 साल पूरे कर चुके परिवार के सदस्यों को पुनर्वास विभाग ने एक्सग्रेसिया के रूप में 43,500 रुपये का लाभ दिया था. जिसमें अब फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है.

पढ़ें-अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम को लेकर नाराज हुईं नेता प्रतिपक्ष, सरकार को दी ये नसीहत

सूचना अधिकार से यह खुलासा हुआ कि रौलाकोट गांव के आशीष सिंह डंगवाल और अखिलेश सिंह डंगवाल के साथ-साथ घर के अन्य सदस्यों ने परिवार रजिस्टर की फर्जी नकल बनाने के साथ -साथ फर्जी तरीके से आवेदन करके पुनर्वास विभाग से 43,500 रुपये का एक्सग्रेसिया हड़प लिया. जबकि इनकी वर्तमान उम्र 30 साल है. इन लोगों ने धनराशि हड़पने के लिए फर्जी परिवार रजिस्टर की नकल में अपनी उम्र 1962 दिखाई.साथ ही अपने आप के अनपढ़ दिखाया है.

पढ़ें-अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम को लेकर नाराज हुईं नेता प्रतिपक्ष, सरकार को दी ये नसीहत

आशीष डंगवाल ने अपने एक्सग्रेसिया आवेदन फॉर्म में अपनी फोटो की जगह रौलाकोट गांव के ही स्वर्गीय सुंदर सिंह डंगवाल की फोटो लगा दी. जबकि अखलेश सिंह डंगवाल ने अपने एक्सग्रेसिया आवेदन फॉर्म में पुरषोत्तम सिंह बिष्ट की फोटो लगाकर एक्सग्रेसिया की धनराशि निकाली.

पढ़ें- उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस: प्रदेशभर में शहीदों को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि, अनदेखी से छलका आंदोलनकारियों का दर्द

जैसे ही ई टीवी भारत ने इस मामले को जिलाधिकारी के सामने रखा तो पुनर्वास विभाग में खलबली मच गई . जिलाधिकारी डॉ. वी षणमुगम ने कहा कि पुनर्वास विभाग से सभी अभिलेखों की जांच करवाई जाएगी. जांच में अगर कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

टिहरी: सूचना के अधिकार के माध्यम से टिहरी बांध के पुनर्वास विभाग में एक्सग्रेसिया में फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है. जिसके बाद से ही विभागीय अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है. फर्जीवाड़े का ये मामला डीएम तक जा पहुंचा है. टिहरी जिलाधिकारी वी षणमुगम ने मामले पर बोलते हुए कहा कि इसकी जांच करवाई जाएगी. जिसके बाद ही मामले में किसी तरह की कार्रवाई की जाएगी.

टिहरी बांध परियोजना के पुनर्वास विभाग में सामने आया बड़ा फर्जीवाड़ा.

बता दें कि देश हित के लिए टिहरी बांध का निर्माण किया गया था. बांध बनाते समय टिहरी झील के आसपास बसें गांव के लोगों को विस्थापित कर मकान और खेती के लिए जमीन दी गई थी. इसके साथ ही उन परिवारों के की सहूलियत के लिए पुनर्वास विभाग बनाया गया था. जिससे गांव वालों को सभी प्रकार की सुविधाएं दी गई. साल 1998 में विस्थापित किये गये परिवारों में 21 साल पूरे कर चुके परिवार के सदस्यों को पुनर्वास विभाग ने एक्सग्रेसिया के रूप में 43,500 रुपये का लाभ दिया था. जिसमें अब फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है.

पढ़ें-अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम को लेकर नाराज हुईं नेता प्रतिपक्ष, सरकार को दी ये नसीहत

सूचना अधिकार से यह खुलासा हुआ कि रौलाकोट गांव के आशीष सिंह डंगवाल और अखिलेश सिंह डंगवाल के साथ-साथ घर के अन्य सदस्यों ने परिवार रजिस्टर की फर्जी नकल बनाने के साथ -साथ फर्जी तरीके से आवेदन करके पुनर्वास विभाग से 43,500 रुपये का एक्सग्रेसिया हड़प लिया. जबकि इनकी वर्तमान उम्र 30 साल है. इन लोगों ने धनराशि हड़पने के लिए फर्जी परिवार रजिस्टर की नकल में अपनी उम्र 1962 दिखाई.साथ ही अपने आप के अनपढ़ दिखाया है.

पढ़ें-अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम को लेकर नाराज हुईं नेता प्रतिपक्ष, सरकार को दी ये नसीहत

आशीष डंगवाल ने अपने एक्सग्रेसिया आवेदन फॉर्म में अपनी फोटो की जगह रौलाकोट गांव के ही स्वर्गीय सुंदर सिंह डंगवाल की फोटो लगा दी. जबकि अखलेश सिंह डंगवाल ने अपने एक्सग्रेसिया आवेदन फॉर्म में पुरषोत्तम सिंह बिष्ट की फोटो लगाकर एक्सग्रेसिया की धनराशि निकाली.

पढ़ें- उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस: प्रदेशभर में शहीदों को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि, अनदेखी से छलका आंदोलनकारियों का दर्द

जैसे ही ई टीवी भारत ने इस मामले को जिलाधिकारी के सामने रखा तो पुनर्वास विभाग में खलबली मच गई . जिलाधिकारी डॉ. वी षणमुगम ने कहा कि पुनर्वास विभाग से सभी अभिलेखों की जांच करवाई जाएगी. जांच में अगर कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Intro:ई टीवी भारत की एक्सकुलुसिव खबर,

टिहरी

टिहरी बांध परियोजना के पुनर्वास बिभाग नई टिहरी में एक्सगिरिसिया फर्जीवाड़ा का हुआ खुलासा,जिलाधिकारी ने कहा जांच करने के बाद होगी कड़ी कार्यवाही,Body:आपको बता दे कि देश हित के लिए टिहरी बांध का निर्माण किया गया,बांध बनाते समय टिहरी झील के आसपास बसें गावो के ग्रामीणो को अन्य जगह विस्थापन करके मकान ओर खेती करने के लिए जमीन दी गई साथ ही इन विस्थापित परिवारों को पुनर्वास बिभाग से सभी प्रकार की सुविधा दी गई

साथ ही विस्थापित परिवारों के घर मे रहने वाले सदस्यो को जिनकी उम्र 1998 में 21 साल पूरे कर चुके हो उनको पुनर्वास बिभाग द्वारा एक्सगिरिसिया के रूप में 43,500 रुपये का लाभ भी दिया गया

लेकिन सूचना अधिकार से यह खुलासा हुआ कि रौलाकोट गाव के आशीष सिंह डंगवाल पुत्र मांन सिंह डंगवाल ओर अखिलेश सिंह डंगवाल पुत्र मान सिंह डंगवाल के साथ साथ घर के अन्य सदस्यों ने परिवार रजिस्टर की फर्जी नकल बनाने के साथ साथ फर्जी तरीके से आवेदन करके पुनर्वास बिभाग से 43,500 रुपये का एक्सगिरिसिया हड़प लिये,जबकि इनके निर्वाचन अयोग के बोटर कार्ड में उम्र कम है, जबकि इनकी उम्र वर्तमान समय मे 30 साल है और इन्होंने यह धनराशि हड़पने के लिए फर्जी परिवार रजिस्टर की नकल में अपनी उम्र 1962 दिखा कर अपने आप को निरक्षर दिखा रखा है,जबकि यह 12वी पास है,

यह तक कि आशीष डंगवाल पुत्र मान सिंह डंगवाल ने अपने एक्सगिरिसिया आवेदन फॉर्म में अपनी फोटो की जगह रौलाकोट गाव के ही स्वर्गीय सुंदर सिंह डंगवाल पुत्र कल्याण सिंह डंगवाल की फ़ोटो लगा दी जबकि अखलेश सिंह डंगवाल पुत्र मान सिंह डंगवाल ने अपने एक्सगिरिसिया आवेदन फ्रॉम में अपनी बुआ पुरषोत्तम सिंह बिष्ट पुत्र सरोप सिंह बेरबागी वाले कि फ़ोटो लगाकर एक्सगिरिसिया की धनराशि 43,500 रुपया फर्जी तरीके से निकाल दी,Conclusion:जैसे ही ई टीवी भारत ने इस मामले को जिलाधिकारी के सामने रखा तो पुनर्वास बिभाग में खलबली मची है,


टिहरी जिले के ईमानदार व कड़क जिलाधिकारी ड़ॉ वी षणमुगम से इस मामले में बात की गई तो इन्होंने कहा कि पुनर्वास बिभाग से सभी अभिलेखों की जांच की जाएगी और जांच में सही पाया गया तो दोषियो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी,दोषियो को बख्शा नही जाएगा,

बाइट ड़ॉ वी षणमुगम जिलाधिकारी टिहरी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.