ऋषिकेशः टिहरी की नरेंद्र नगर विधानसभा सीट पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल को भाजपा से टिकट मिलने पर भाजपा नेता ओम गोपाल रावत नाराज हो गए हैं. ओम गोपाल रावत ने भाजपा छोड़ कांग्रेस का दामन थामने का ऐलान कर दिया है. हालांकि, उन्होंने पहले ही चुनाव लड़ने के ऐलान के साथ ही भाजपा से टिकट न मिलने पर कांग्रेस में जाने की बात कही थी.
कांग्रेस में जाने की खबर के बीच पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत ने साफ कहा है कि भले ही उन्होंने 2017 में निर्दलीय चुनाव लड़ा हो, लेकिन उन्होंने कभी भी भाजपा का विरोध नहीं किया. उनका विरोध केवल कैंडिडेट को लेकर था जो इस बार भी जारी है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की जनता को गाली देने वाले कैबिनेट मंत्री को फिर से टिकट देकर भाजपा ने साबित कर दिया है कि वह पार्टी की विचारधारा पर चलने वालों को तवज्जो नहीं देते.
ये भी पढ़ेंः कर्णप्रयाग सीट पर कांग्रेस सुरेश कुमार बिष्ट पर खेले दांव तो मार सकती है मैदान, ये रहा जीत का गणित
ओम गोपाल रावत ने कहा कि उत्तराखंड आंदोलन के दौरान उन्होंने गोली खाई. 17 बार जेल भी गए. पार्टी की नीतियों को लेकर उन्होंने मोर्चा भी संभाला. इसके बावजूद पार्टी पूंजीपतियों की विचारधारा में बह रही है. मजबूरी में उनको अपनी विचारधारा बदलनी पड़ रही है. उन्होंने बताया कि नरेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र की दो नगर पालिका, एक नगर पंचायत पर 8 पट्टियों के हजारों मतदाताओं का उन्हें सपोर्ट है. जो लगातार उन्हें चुनाव लड़ने के लिए दबाव बना रहे हैं. कांग्रेस का हाथ थाम कर वह पार्टी के हाथ को मजबूत करने का काम करेंगे.