टिहरी: पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश धनै ने सारजुला पट्टी के अंतर्गत डोबरा गांव के खेत में हल चलाया. इस दौरान उन्होंने धान की रोपाई भी की. उनका यह अंदाज सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. वहीं, कोरोना काल में घर लौटे बेरोजगारों के लिए स्वरोजगार के तौर पर खेती अपनाने का इसे संदेश के तौर पर देखा जा रहा है.
कोरोना काल में घर लौटे बेरोजगार युवकों के लिए दिनेश धनै का यह संदेश प्रेरणा हो सकता है. कोरोना काल में अपना रोजगार गंवा चुके युवा घर में खाली बैठे हैं. ऐसे में वह अपने खेतों को स्वरोजगार का साधन बना सकते हैं, जिससे उन्हें रोजगार मिल जाएगा.
ये भी पढ़ें: बारिश से अलकनंदा और मंदाकिनी उफान पर, भैरवनाथ धाम शिवालय भी डूबा
इस दौरान दिनेश धनै ने कहा कि आप युवा अपने बंजर पड़े खेतों में खेती करें. साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले समय में अगर मैं सरकार का हिस्सा बना तो मैं इस बात को सरकार के समक्ष जरूर रखूंगा कि पहाड़ में खेतों को किस तरह से सुदृढ़ किया जाए.