ETV Bharat / state

पूर्व कैबिनेट मंत्री धनै ने सरकार पर लगाये आरोप, कहा- विकास के सभी दावे खोखले - tihari latest news

उत्तराखंड जन एकता पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री दिनेश धनै ने राज्य सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा सरकार के विकास के सभी दावे खोखले साबित हुए हैं.

पूर्व मंत्री का सरकार पर हमला.
पूर्व मंत्री का सरकार पर हमला.
author img

By

Published : Feb 13, 2020, 1:35 PM IST

टिहरी: पूर्व कैबिनेट मंत्री व उत्तराखंड जन एकता पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष दिनेश धनै ने राज्य सरकार को जनविरोधी बताया है. उन्होंने कहा कि सरकार ने जो वादे जनता से किए थे उनको आज तक पूरा नहीं कर पाई.

पूर्व मंत्री ने सरकार पर बोला हमला.

बता दें कि धनै ने टिहरी जिले के दूरस्थ गांव में भ्रमण के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के दूरस्थ गांवों में ग्रामीणों को केरोसिन व बिजली की सुविधा नहीं मिल रही है.

वहीं, बीते दिनों हुई बर्फबारी के कारण कई गांवों में हालात खराब है. पहाड़ी क्षेत्रों में अधिकतर जगहों पर बर्फ पड़ी है और बिजली आपूर्ति बाधित है. जिसके चलते ग्रामीण अंधेरे में जीने को मजबूर हैं, लेकिन सरकार को ग्रामीणों की समस्याएं नहीं दिख रही है.

यह भी पढ़ेंः पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय परिसर में फायरिंग, जांच में जुटी पुलिस

धनै ने कहा कि ग्रामीणों को मिलने वाला केरोसिन सरकार ने देना बंद कर दिया है, जिससे ग्रामीणों को भारी कठिनाई से जूझना पड़ रहा है. उन्होंने सरकार से तुरंत इस समस्याओं के निराकरण की मांग की है.ॉ

टिहरी: पूर्व कैबिनेट मंत्री व उत्तराखंड जन एकता पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष दिनेश धनै ने राज्य सरकार को जनविरोधी बताया है. उन्होंने कहा कि सरकार ने जो वादे जनता से किए थे उनको आज तक पूरा नहीं कर पाई.

पूर्व मंत्री ने सरकार पर बोला हमला.

बता दें कि धनै ने टिहरी जिले के दूरस्थ गांव में भ्रमण के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के दूरस्थ गांवों में ग्रामीणों को केरोसिन व बिजली की सुविधा नहीं मिल रही है.

वहीं, बीते दिनों हुई बर्फबारी के कारण कई गांवों में हालात खराब है. पहाड़ी क्षेत्रों में अधिकतर जगहों पर बर्फ पड़ी है और बिजली आपूर्ति बाधित है. जिसके चलते ग्रामीण अंधेरे में जीने को मजबूर हैं, लेकिन सरकार को ग्रामीणों की समस्याएं नहीं दिख रही है.

यह भी पढ़ेंः पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय परिसर में फायरिंग, जांच में जुटी पुलिस

धनै ने कहा कि ग्रामीणों को मिलने वाला केरोसिन सरकार ने देना बंद कर दिया है, जिससे ग्रामीणों को भारी कठिनाई से जूझना पड़ रहा है. उन्होंने सरकार से तुरंत इस समस्याओं के निराकरण की मांग की है.ॉ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.