ETV Bharat / state

धनौल्टी के कंडीसौड़ पहुंचे हरीश रावत, बोले- बीजेपी ने किया उद्योगपतियों का विकास - Former CM Harish Rawat reached Kandisaur

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 (uttarakhand assembly election 2022) नजदीक हैं. इसी क्रम में पूर्व सीएम हरीश रावत धनौल्टी के कंडीसौड़ पहुंचे. कंडीसौड़ में जनसभा को संबोधित करते हुए हरीश रावत ने भाजपा पर कई गंभीर आरोप लगाए.

harish rawat
हरीश रावत
author img

By

Published : Jan 5, 2022, 11:56 AM IST

Updated : Jan 5, 2022, 12:25 PM IST

धनौल्टी: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 (uttarakhand assembly election 2022) के लिए कुछ ही समय शेष रह गया है. ऐसे में सभी दल जोड़तोड़ की राजनीति में जुटे हैं. इसी क्रम में पूर्व सीएम हरीश रावत हेलीकॉप्टर से कंडीसौड़ हेलीपैड पहुंचे. यहां कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. कंडीसौड़ में जनसभा को संबोधित करते हुए हरीश रावत ने भाजपा पर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने कार्याकाल में केवल और केवल भ्रष्टाचार को बढ़ाने का काम किया है. पूर्व सीएम हरीश रावत को भारी ठंड के बीच लोग सुनने को आए थे.

बता दें कि, धनौल्टी विधानसभा सीट के विकासखंड थौलधार में सीएम धामी की रैली के बाद कांग्रेस के पूर्व सीएम हरीश रावत ने भी रैली कर माहौल अपने पक्ष में करने की शुरुआत की. हरीश रावत की जनसभा के दौरान हल्की बूंदा-बांदी होने लगी. इसके बावजूद लोग छाता लेकर कार्यक्रम स्थल पर डटे रहे.

कंडीसौड़ पहुंचे हरीश रावत.

जनसभा को संबोधित करते हुए हरीश रावत ने कहा कि भाजपा के राजकाज में केवल और केवल उद्योगपतियों का विकास हुआ है. महंगाई इतनी बढ़ गई है कि जो तेल 80 रुपये किलो था आज वह 200 पहुंच गया है. जो गैस सिलेंडर कांग्रेस सरकार के समय में 450 का था आज वह हजार रुपये पहुंच गया है. जिससे केवल अडानी और अंबानी के साथ ही बाबा रामदेव को फायदा हुआ है. इससे आम जनता परेशान है.

उन्होंने कहा कि जो विकास कार्य कांग्रेस के कार्यकाल में शुरू किए गए थे वह आज जस के तस उसी स्थान पर खड़े हैं. भाजपा केवल उन कार्यों पर पत्थर लगाने का कार्य कर रही है. जिसको जनता बखूबी समझती है. आज रोजगार और विकास की बातें भाजपा केवल वायदे कर पूरा कर रही है. विकास कार्य कहीं भी धरातल पर नहीं दिख रहें. कांग्रेस के पास आज अपने कार्यकाल में किए गए कार्यों की लंबी लिस्ट है. हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने वृद्धावस्था पेंशन को 200 रुपये से बढ़ाकर 1 हजार किया था. साथ ही बुजुर्गों, महिलाओं और गरीबों के लिए कई योजनाओं की शुरुआत की थी. लेकिन भाजपा के पास केवल और केवल मुख्यमंत्रियों को बदलने की लिस्ट है. जोकि प्रदेश हित के लिए ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि केदारनाथ की त्रासदी के बाद लोगों को लग रहा था कि अब कई वर्षों तक केदारनाथ के कपाट नहीं खुलेंगे लेकिन उनकी सरकार ने केदारनाथ धाम के निर्माण कार्य कर विश्व को बता दिया कि कांग्रेस सरकार किसी भी आपदा से निपटने के लिए सक्षम है.

पढ़ें: अब महिला जिप्सी चालक दिलाएंगी कॉर्बेट सफारी का आनंद, जल्द संभालेंगी स्टीयरिंग

उन्होंने अपने गौरवशाली पूर्व सैनिकों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि सत्ता में आने के बाद एक साल के अंदर ही वे उत्तराखंड को पूर्व सैनिक कल्याण मॉडल राज्य के रूप में बनाएंगे. कुड़ी बाड़ी पेंशन दिलाने का कार्य करेंगे. साथ ही पुलिस और अन्य विभागों के रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर सरकारी नौकरी देने का कार्य करेंगे. इस दौरान हरीश रावत ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा केवल घोषणाएं कर विकास कार्य गिनवा कर वाहवाही लूटने का प्रयास कर रही है.

धनौल्टी: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 (uttarakhand assembly election 2022) के लिए कुछ ही समय शेष रह गया है. ऐसे में सभी दल जोड़तोड़ की राजनीति में जुटे हैं. इसी क्रम में पूर्व सीएम हरीश रावत हेलीकॉप्टर से कंडीसौड़ हेलीपैड पहुंचे. यहां कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. कंडीसौड़ में जनसभा को संबोधित करते हुए हरीश रावत ने भाजपा पर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने कार्याकाल में केवल और केवल भ्रष्टाचार को बढ़ाने का काम किया है. पूर्व सीएम हरीश रावत को भारी ठंड के बीच लोग सुनने को आए थे.

बता दें कि, धनौल्टी विधानसभा सीट के विकासखंड थौलधार में सीएम धामी की रैली के बाद कांग्रेस के पूर्व सीएम हरीश रावत ने भी रैली कर माहौल अपने पक्ष में करने की शुरुआत की. हरीश रावत की जनसभा के दौरान हल्की बूंदा-बांदी होने लगी. इसके बावजूद लोग छाता लेकर कार्यक्रम स्थल पर डटे रहे.

कंडीसौड़ पहुंचे हरीश रावत.

जनसभा को संबोधित करते हुए हरीश रावत ने कहा कि भाजपा के राजकाज में केवल और केवल उद्योगपतियों का विकास हुआ है. महंगाई इतनी बढ़ गई है कि जो तेल 80 रुपये किलो था आज वह 200 पहुंच गया है. जो गैस सिलेंडर कांग्रेस सरकार के समय में 450 का था आज वह हजार रुपये पहुंच गया है. जिससे केवल अडानी और अंबानी के साथ ही बाबा रामदेव को फायदा हुआ है. इससे आम जनता परेशान है.

उन्होंने कहा कि जो विकास कार्य कांग्रेस के कार्यकाल में शुरू किए गए थे वह आज जस के तस उसी स्थान पर खड़े हैं. भाजपा केवल उन कार्यों पर पत्थर लगाने का कार्य कर रही है. जिसको जनता बखूबी समझती है. आज रोजगार और विकास की बातें भाजपा केवल वायदे कर पूरा कर रही है. विकास कार्य कहीं भी धरातल पर नहीं दिख रहें. कांग्रेस के पास आज अपने कार्यकाल में किए गए कार्यों की लंबी लिस्ट है. हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने वृद्धावस्था पेंशन को 200 रुपये से बढ़ाकर 1 हजार किया था. साथ ही बुजुर्गों, महिलाओं और गरीबों के लिए कई योजनाओं की शुरुआत की थी. लेकिन भाजपा के पास केवल और केवल मुख्यमंत्रियों को बदलने की लिस्ट है. जोकि प्रदेश हित के लिए ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि केदारनाथ की त्रासदी के बाद लोगों को लग रहा था कि अब कई वर्षों तक केदारनाथ के कपाट नहीं खुलेंगे लेकिन उनकी सरकार ने केदारनाथ धाम के निर्माण कार्य कर विश्व को बता दिया कि कांग्रेस सरकार किसी भी आपदा से निपटने के लिए सक्षम है.

पढ़ें: अब महिला जिप्सी चालक दिलाएंगी कॉर्बेट सफारी का आनंद, जल्द संभालेंगी स्टीयरिंग

उन्होंने अपने गौरवशाली पूर्व सैनिकों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि सत्ता में आने के बाद एक साल के अंदर ही वे उत्तराखंड को पूर्व सैनिक कल्याण मॉडल राज्य के रूप में बनाएंगे. कुड़ी बाड़ी पेंशन दिलाने का कार्य करेंगे. साथ ही पुलिस और अन्य विभागों के रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर सरकारी नौकरी देने का कार्य करेंगे. इस दौरान हरीश रावत ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा केवल घोषणाएं कर विकास कार्य गिनवा कर वाहवाही लूटने का प्रयास कर रही है.

Last Updated : Jan 5, 2022, 12:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.