टिहरीः लॉकडाउन को लेकर खाद्यान्न विभाग ने टिहरी और चंबा के ग्रामीण क्षेत्रों में 3 महीने का राशन पहुंचा दिया है. इसके अलावा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत कार्ड धारकों को भी राशन उपलब्ध कराया जा रहा है. खाद्यान्न अधिकारी एसपी बडोनी की मानें तो राज्य खाद्य योजना के तहत भी कार्ड धारकों को राशन मुहैया कराने की कार्रवाई की जा रही है.
खाद्यान्न अधिकारी एसपी बडोनी ने बताया कि चंबा और टिहरी के पूरे ग्रामीण क्षेत्र में 3 महीने का अतिरिक्त खाद्यान्न पहुंचाया जा चुका है. इसके अलावा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत भी राशन पहुंच चुका है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कार्ड धारकों को ऑनलाइन सूची के आधार पर राशन दिया गया है. चंबा के 84 में से 83 डीलरों तक खाद्यान्न पहुंचा दिया है. टिहरी के 34 डीलरों को भी खाद्यान्न उपलब्ध करवा दिया गया है.
ये भी पढ़ेंः वायरल वीडियो: हरियाणा में फंसे श्रमिकों की गुहार, घर पहुंचा दो सरकार
उन्होंने बताया कि जिनके पास पीले कार्ड हैं, उनके लिए भी राज्य सरकार ने खाद्यान्न की व्यवस्था की है. जो भी खाद्यान्न आएगा, उसे हर महीने वितरित किया जाएगा. अभी उनके पास अप्रैल महीने का खाद्यान्न आ गया है. साथ ही कहा कि राशन डीलरों को ढाई किलो गेहूं और 5 किलो चावल देने के निर्देश दिए गए हैं. अभी तक टिहरी और चंबा में खाद्यान्न से संबंधित कोई दिक्कतें नहीं आई है.