टिहरी: मुख्य शिक्षा अधिकारी को गोली मारने और बीडीओ को ब्लैकमेल करने के मामले में जिले के सभी कर्मचारियों में आक्रोश है. सभी ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर डीएम को ज्ञापन सौंपा है. कर्मचारी संगठनों ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है. साथ ही उन्होंने ठोस कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है.
बता दें टिहरी जिले में दो घटनाएं हुई हैं. उन पर पुलिस द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. जिसको लेकर टिहरी में विभिन्न कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों ने दोषियों के खिलाफ कड़े एक्शन की मांग की है.
कर्मचारियों ने कहा कि कुछ दिन पहले एक पार्टी के कार्यकर्ता ने चम्बा के ग्राम विकास अधिकारी को ब्लैकमेल करने की कोशिश की थी. जिसकी शिकायत ग्राम विकास अधिकारी ने टिहरी पुलिस थाने में की. मगर इस मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है, न ह इस मामले में मुकदमा दर्ज हुआ है.
पढ़ें- हरिद्वार में कोरोना से संत की मौत, शासन और मेला प्रशासन के दावों की खुली पोल
वहीं, दूसरा मामला गयारह गांव अखोड़ी से सामने आया. जहां के जिला पंचायत सदस्य ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को गोली मारने की धमकी दी. जिसका ऑडियो भी वायरल हो रहा है. दोनों घटनाएं सरकारी कर्मचारियों के साथ हुई हैं.
पढ़ें- वन मंत्री की बैठक से नदारद थे पौड़ी के DFO, देहरादून किया गया अटैच
कर्मचारी संघ का कहना है कि कुछ तथाकथित समाज सेवक और जनप्रतिनिधि निष्ठा और ईमानदारी से काम करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को डरा धमकाकर ब्लैकमेल करने के साथ ही जान से मारने की धमकी देने का काम कर रहे हैं. इससे कर्मचारी अपने आप को डरा महसूस कर रहे हैं. कर्मचारी नेताओं ने कहा कि इससे कर्मचारियों की कार्यक्षमता और मनोबल पर भी इसका बुरा प्रभाव पड़ रहा है.