टिहरी: भारी बरसात और बर्फबारी में विद्युत विभाग ने बिना बाधा बिजली आपूर्ति करने की तैयारियां पूरी कर ली है. इन दिनों टिहरी में भारी बारिश और बर्फबारी हो रही है. जिसकी वजह से कई बार उपभोक्ता को बिजली की समस्या से जूझना पड़ता है, लेकिन टिहरी विद्युत विभाग ने दावा किया है कि खराब मौसम में भी बिजली की आपूर्ति सुचारु रूप से जारी रहेगी.
ये भी पढ़े: ऋषिकेश रेप कांड: HC के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी पुलिस, शासन से मिली मंजूरी
विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता राकेश कुमार ने बताया कि टिहरी में बारिश और बर्फबारी को देखते हुए विद्युत विभाग ने अतिरिक्त पोल, ट्रांसफार्मर और अतिरिक्त लेबर की व्यवस्था पहले से ही कर ली है. जिससे उपभोक्ताओं को खराब मौसम में भी बिजली की समस्याओं से नहीं जूझना पड़ेगा. साथ ही सीमांत गांव गंगी में सोलर प्लांट से विद्युत आपूर्ति की जा रही है. जिससे बारिश और बर्फबारी के दौरान कई दिनों तक स्टोरेज बिजली का उपयोग किया जा सकता है.
जिले में सबसे ज्यादा बर्फबारी धनोल्टी, प्रताप नगर, चंद्रबदनी और बूढ़ा केदार गंगी की पहाड़ी क्षेत्र में हो रही है. बर्फबारी के दौरान इन क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति की समस्या बनी रहती है, लेकिन इस बार विद्युत विभाग ने इन गांव में दौरान बिजली की सुविधा देने के लिए सभी तरह की व्यवस्थाएं कर ली हैं, ताकि गांव में अंधेरा ना रहे.