ETV Bharat / state

टिहरी के रौलाकोट गांव में भारी बारिश, चार मकानों में घुसा मलबा - रौलाकोट गांव में घुसा मलबा

उत्तराखंड में एक बार फिर आपदा के हालात बन गये हैं. कई जिलों में लगातार हो रही बारिश से नदी-नाले उफान पर आ गये हैं. प्रतापनगर के रौलाकोट गांव में पहाड़ी से आए मलबे ने गांव में तबाही मचा दी है. सड़के बरसाती नालों में तब्दील हो गयी हैं.

टिहरी में भारी बारिश से तबाही
author img

By

Published : Aug 18, 2019, 2:41 PM IST

टिहरी: मौसम विभाग की भविष्यवाणी एक बार फिर सही साबित हुई है. टिहरी जिले में दो दिन से लगातार भारी बारिश हो रही है. बरसाती नाले उफान पर हैं. पहाड़ी से आए मलबे से रौलाकोट गांव में अफरा-तफरी मच गयी. आज सुबह चार बजे के करीब रौलाकोट गांव में 4 मकानों में मलबा गुस गया. गनीमत रही कि जैसे ही कमरों में मलबा घुसने लगा, लोग कमरों से निकलकर बाहर आ गये. गांव के चारों ओर बरसाती नालों का तांडव चलते लोग गांव में कैद हो गये हैं.

टिहरी में भारी बारिश से तबाही

लोग घरों में कैद होकर रह गये हैं. भारी बारिश के कारण प्रतापनगर के रौलाकोट गांव में भारी मलबा आ गया है. पीपलोंगी गांव को जोड़ने वाली पुलिया बह गयी है. बता दें, गांव को दो तरफ से नुकसान हो रहा है. एक तरफ टिहरी झील के कारण गांव के नीचे से भी भूस्खलन हो रहा है. तो वहीं गांव के ऊपर से मोटना झिवाली मोटर मार्ग कटने से कारण पूरा मलबा गांव में आ गया. कई हेक्टेयर खेती की जमीन मलबे में तब्दील हो चुकी है. जिससे गांव के लोग परेशान हो गए है.

पढ़ें- उत्तरकाशी में बादल फटा, कई गांव तबाह, प्रशासन ने खाली करवाया त्यूणी बाजार

एनडीआरएफ की टीम द्वारा नालों के बीच फंसे ग्रामीणों को सुरक्षित निकालने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं उपजिलाधिकारी भी मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद करने में लगे हैं.

टिहरी: मौसम विभाग की भविष्यवाणी एक बार फिर सही साबित हुई है. टिहरी जिले में दो दिन से लगातार भारी बारिश हो रही है. बरसाती नाले उफान पर हैं. पहाड़ी से आए मलबे से रौलाकोट गांव में अफरा-तफरी मच गयी. आज सुबह चार बजे के करीब रौलाकोट गांव में 4 मकानों में मलबा गुस गया. गनीमत रही कि जैसे ही कमरों में मलबा घुसने लगा, लोग कमरों से निकलकर बाहर आ गये. गांव के चारों ओर बरसाती नालों का तांडव चलते लोग गांव में कैद हो गये हैं.

टिहरी में भारी बारिश से तबाही

लोग घरों में कैद होकर रह गये हैं. भारी बारिश के कारण प्रतापनगर के रौलाकोट गांव में भारी मलबा आ गया है. पीपलोंगी गांव को जोड़ने वाली पुलिया बह गयी है. बता दें, गांव को दो तरफ से नुकसान हो रहा है. एक तरफ टिहरी झील के कारण गांव के नीचे से भी भूस्खलन हो रहा है. तो वहीं गांव के ऊपर से मोटना झिवाली मोटर मार्ग कटने से कारण पूरा मलबा गांव में आ गया. कई हेक्टेयर खेती की जमीन मलबे में तब्दील हो चुकी है. जिससे गांव के लोग परेशान हो गए है.

पढ़ें- उत्तरकाशी में बादल फटा, कई गांव तबाह, प्रशासन ने खाली करवाया त्यूणी बाजार

एनडीआरएफ की टीम द्वारा नालों के बीच फंसे ग्रामीणों को सुरक्षित निकालने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं उपजिलाधिकारी भी मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद करने में लगे हैं.

Intro:टिहरी झील के किनारे बसे रौलाकोट गाव के 4 मकानों में घुसा मलबा ,गाव में अफरा तफ़री का माहौलBody:टिहरी जिले में मौसम विभाग की भविष्यवाणी सच साबित हुई है टिहरी जिले में रात भर से हो रही तेज बारिश के कारण प्रतापनगर के रौलाकोट गाव में भारी मलबा आ गया जिससे 4 मकानो में मलबा गुस गया, मलबा गुसने से ऑफरा तफरी मच गई, जिनके मकानो में मलबा गुसा है उनका कहना है कि गनीमत रही है मलब जैसे के सुबह 4 बजे के करीब कमरों में गुसने लगा वैसे सभी लोग कमरों से बाहर आ गए,नही तो एक बड़ी अनहोनी हो जाती, हल्ला करने पर आसपास के लोगो की मदद से कमरे में रखा सामान को बाहर निकाल दिया है

Conclusion:आपको बता दे कि इस गाव में टिहरी झील के कारण गाव के नीचे से भी भूस्खलन हो रहा है इस गाव में दो तरफ से नुकसान हो गया है गाव के उपर से मोटना झिवाली मोटर मार्ग के सड़क कटिंग के कारण पूरा मलबा आने से कई हेक्टेयर खेती की जमीनों में मलबा आ गया है जिससे गाव के लोग परेशान हो गए है,

साथ ही राजेन्द्र धनाई शिव सिंह धनाई खिला लाल, रामपाल के घरों में गुसा मलबा

बारिश के कारण अनिल थपलियाल प्रबीन धनाई के मकान टूटने की कगार पर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.