टिहरी: मौसम विभाग की भविष्यवाणी एक बार फिर सही साबित हुई है. टिहरी जिले में दो दिन से लगातार भारी बारिश हो रही है. बरसाती नाले उफान पर हैं. पहाड़ी से आए मलबे से रौलाकोट गांव में अफरा-तफरी मच गयी. आज सुबह चार बजे के करीब रौलाकोट गांव में 4 मकानों में मलबा गुस गया. गनीमत रही कि जैसे ही कमरों में मलबा घुसने लगा, लोग कमरों से निकलकर बाहर आ गये. गांव के चारों ओर बरसाती नालों का तांडव चलते लोग गांव में कैद हो गये हैं.
लोग घरों में कैद होकर रह गये हैं. भारी बारिश के कारण प्रतापनगर के रौलाकोट गांव में भारी मलबा आ गया है. पीपलोंगी गांव को जोड़ने वाली पुलिया बह गयी है. बता दें, गांव को दो तरफ से नुकसान हो रहा है. एक तरफ टिहरी झील के कारण गांव के नीचे से भी भूस्खलन हो रहा है. तो वहीं गांव के ऊपर से मोटना झिवाली मोटर मार्ग कटने से कारण पूरा मलबा गांव में आ गया. कई हेक्टेयर खेती की जमीन मलबे में तब्दील हो चुकी है. जिससे गांव के लोग परेशान हो गए है.
पढ़ें- उत्तरकाशी में बादल फटा, कई गांव तबाह, प्रशासन ने खाली करवाया त्यूणी बाजार
एनडीआरएफ की टीम द्वारा नालों के बीच फंसे ग्रामीणों को सुरक्षित निकालने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं उपजिलाधिकारी भी मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद करने में लगे हैं.