ETV Bharat / state

टिहरी: जिला सर्विलांस अधिकारी कोरोना पॉजिटिव, संपर्क में आने वालों को किया जा रहा क्वारंटाइन

नई टिहरी में एक डॉक्टर में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिसके बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.

New Tehri News
टिहरी लेटेस्ट न्यूज
author img

By

Published : Jun 18, 2020, 8:27 PM IST

टिहरी: नई टिहरी में जिला सर्विलांस अधिकारी के पद पर तैनात डॉक्टर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. डाक्टर को सुरसिंगधार कोविड सेंटर में भेज दिया गया है. वहीं, डाक्टर के संपर्क में आए डीएफओ, एसीएमओ और अन्य डाक्टरों सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. इसके साथ ही अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों की सूची भी तैयार की जा रही है. बता दें, डाक्टर और स्वास्थ्य विभाग के दो अन्य कर्मचारियों के सैंपल 14 जून को जांच के लिए भेजे गए थे.

डॉक्टर की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से लोग घबराए हुए हैं. जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय को भी पूरी तरह से सैनिटाइज कर दिया गया है. सीएमओ कार्यालय में बाहर से आने वाले सभी लोगों को प्रतिबंधित कर दिया है. वही, जिला प्रशासन ने सभी नागरिकों से अनुरोध किया है कि सुरक्षा के लिए सभी उपाय अपनाएं और सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का पालन करें.

पढ़ें- देहरादून के एमकेपी कॉलेज घोटाला मामले में हाईकोर्ट सख्त, दोषी अधिकारियों पर गाज गिरनी तय

बता दें, राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 2079 पहुंच गई है. इसके साथ ही अब तक 1262 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3,66,946 पहुंच गया है.

टिहरी: नई टिहरी में जिला सर्विलांस अधिकारी के पद पर तैनात डॉक्टर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. डाक्टर को सुरसिंगधार कोविड सेंटर में भेज दिया गया है. वहीं, डाक्टर के संपर्क में आए डीएफओ, एसीएमओ और अन्य डाक्टरों सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. इसके साथ ही अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों की सूची भी तैयार की जा रही है. बता दें, डाक्टर और स्वास्थ्य विभाग के दो अन्य कर्मचारियों के सैंपल 14 जून को जांच के लिए भेजे गए थे.

डॉक्टर की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से लोग घबराए हुए हैं. जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय को भी पूरी तरह से सैनिटाइज कर दिया गया है. सीएमओ कार्यालय में बाहर से आने वाले सभी लोगों को प्रतिबंधित कर दिया है. वही, जिला प्रशासन ने सभी नागरिकों से अनुरोध किया है कि सुरक्षा के लिए सभी उपाय अपनाएं और सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का पालन करें.

पढ़ें- देहरादून के एमकेपी कॉलेज घोटाला मामले में हाईकोर्ट सख्त, दोषी अधिकारियों पर गाज गिरनी तय

बता दें, राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 2079 पहुंच गई है. इसके साथ ही अब तक 1262 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3,66,946 पहुंच गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.