टिहरी: क्षेत्र में बढ़ती ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी ने सभी नगर पालिका और पंचायतों को अलाव जलाने के निर्देश दिए. साथ ही सभी अधिकारियों को मुख्यालय न छोड़ने की हिदायत भी दी है.
बता दें कि रैन-बसेरों की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए गए हैं, जिससे कोई भी व्यक्ति ठंड के कारण खुले आसमान के नीचे न रहे. इसके साथ ही सभी टिहरी जिले के नगर पंचायत लम्बगांव, घनसाली, गजा, चमियाला और नगरपालिका टिहरी अंतर्गत घनसाली, चंबा, मुनिकीरेती, नरेंद्र नगर के अधिशासी अभियंताओं को निर्देश दिए हैं कि मौसम विभाग द्वारा भारी-बर्फबारी और बारिश की चेतावनी को लेकर चौराहों पर अलाव की व्यवस्था करें.
यह भी पढ़ें: मकर संक्रांति: हरकी पैड़ी पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, गंगा में लगाई आस्था की डुबकी
वहीं, जिलाधिकारी ने क्षेत्र के अंतर्गत रेन बसेरों को साफ और स्वच्छ रखने के भी आदेश दिए. लोक निर्माण विभाग और राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए हैं, कि जो भी बंद होने वाले चिह्नित रास्ते हैं, उन स्थानों पर जेसीबी लगाएं जिससे बारिश के समय सड़क बंद होने पर उसे तत्काल खोला जा सके. जिससे आने-जाने वाले लोगों को तुरंत सुविधा मिले.
नगर पालिका के अधिशासी अभियंता राजेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि जिलाधिकारी के निर्देश पर मुख्य चौराहों पर अलाव की व्यवस्था कर दी गई है. साथ ही अलग-अलग जगहों के लिए टीम बनाई गई है. वहीं, जिलाधिकारी डॉ. वी षणमुगम ने कहा कि मौसम को देखते हुए पांच सौ से ज्यादा कंबल जरूरतमंदों को वितरित किया जाना है.