टिहरीः मुख्य सचिव ओम प्रकाश की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक में नहीं पहुंचने वाली टिहरी सीएमओ पर डीएम ने कड़ी कार्रवाई की है. उन्होंने सीएमओ को जवाब-तलब करते हुए वेतन रोकने के आदेश दिए हैं. दरअसल, कोविड-19 वैक्सीन टीकाकरण क्रियान्वयन के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय मॉनिटरिंग समिति की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग आयोजित की थी. इस बैठक में सीएमओ डॉ. सुमन आर्य अनुपस्थित रहीं. जिस पर डीएम ईवा आशीष श्रीवास्तव ने कार्रवाई की है.
पढ़ेंः SC के नोटिस पर बोली उत्तराखंड सरकार, पूरी जिम्मेदारी से बनाये हैं कानून
डीएम ईवा ने बताया कि बहुत ही महत्वपूर्ण वीसी में अनुपस्थित रहने पर सीएमओ डॉ. सुमन आर्य से दो दिनों के भीतर लिखित जबाब मांगा गया है. साथ ही जनवरी माह का वेतन रोकने के निर्देश दिए गये हैं.
डीएम ने कहा कि इस तरह की अधिकारियों की लापरवाही किसी भी तरह से बर्दाश्त नहीं की जायेगी. डीएम ने कहा कि शासन की हर महत्वपूर्ण वीसी में सम्बंधित अधिकारियों की उपस्थित अनिवार्य है.