टिहरीः जिलाधिकारी वी षडमुगम ने लम्बगांव नगर पंचायत क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया. डीएम के इस अचानक दौरे से वहां अधिकारियों में हड़कंप मच गया. डीएम अपने निजी दौरे से पांचवें धाम सेम नागराजा के दर्शन के लिए जा रहे थे कि अचानक उन्होंने लम्बगांव बाजार में अपनी गाड़ी रोकी.
उन्होंने पैदल ही नगर पंचायत का निरीक्षण किया. पूरे बाजार से लेकर नौघर तक पैदल भ्रमण किया. इस दौरान नगर पंचायत के अधिकारी कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. अधिशासी अधिकारी तिवारी से नगर पंचायत के संबंध में जानकारी लेते हुए उन्हें समुचित दिशा निर्देश दिए.
यह भी पढ़ेंः पुलिस मुख्यालय में कुर्सी के लिए शुरू हुआ घमासान, पुष्पक ज्योति व एपी अंशुमान का नाम सबसे आगे
डीएम ने ईओ से स्वच्छ भारत मिशन के तहत बने सुलभ शौचालयों की जानकारी ली, लेकिन ईओ इसकी जानकारी नहीं दे सके. जिस पर डीएम ने कड़ी फटकार लगाई. यहां एक भी शौचालय नहीं बनाया गया.
डीएम ने प्रत्येक वार्ड में दो सुलभ शौचालय बनवाने के साथ ही नगर पंचायत का अपना ऑफिस व आवास के लिए निर्देश दिए. इस अवसर पर एसडीएम प्रतापनगर अजयवीर सिंह भी मौजूद थे.