टिहरी: गुरुवार देर रात हुई तेज बारिश में ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग 94 फकोट और भिन्नु के बीच सड़क टूट कर दो हिस्सों में बंट गई. जिसके बाद ही इस मार्ग पर आवाजाही ठप थी. आज शाम जिला प्रशासन और बीआरओ ने इसी जगह पर ऊपर से सड़क काटकर छोटे वाहनों के लिए आवागमन शुरू कर दिया है.
जिला प्रशासन का कहना है कि अगर कल मौसम साफ रहा तो ऋषिकेश और चंबा के बीच छोटे बड़े वाहनों के लिए यह सड़क मार्ग सुचारू कर दिया जाएगा. फिलहाल छोटे वाहनों का आवागमन के लिए सड़क खोल दी गई है. बता दें कि इन दिनों उत्तराखंड में लगातार भारी बारिश हो रही है. जिसकी वजह से प्रदेश के कई राष्ट्रीय मार्ग सहित कई मार्ग बाधित हैं.
ये भी पढ़ें: FOLLOW UP: रानीपोखरी पुल पर बनाई जा रही सुरक्षा दीवार, आवाजाही पूरी तरह बंद
वहीं, गुरुवार देर रात हुई तेज बारिश में टिहरी के फकोट और भिन्नु के बीच एनएच 94 दो हिस्सों में बंट गया. जिसके बाद से ही मार्ग पर आवागमन बाधित था. हालांकि, जिला प्रशासन ने उस जगह ऊपर में कटिंग कर छोटे वाहनों के लिए मार्ग खोल दिया है. बीआरओ ने बड़ी मशक्कत के साथ छोटे वाहनों के लिए एनएच 94 राष्ट्रीय-राजमार्ग खोला.