टिहरी: देवप्रयाग पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पीड़िता ने ही देवप्रयाग थाने में तहरीर दी थी. पीड़िता ने थाने में दी शिकायत में कहा था कि 14 अक्टूबर रात को गांव का ही लड़के ने उसके घर में आकर पहले मारपीट और उसके साथ दुष्कर्म किया.
पुलिस में पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए शनिवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया है. कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया. आरोपी का नाम रविन्द्र चौहान है.