टिहरी: देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की. इस दौरान विधायक ने लापरवाह अधिकारियों को लताड़ भी लगाई. बैठक में विधायक ने पेयजल, सड़क, बिजली सहित तमाम विकास कार्यों को प्रगति आख्या जानी. साथ ही स्थानीय प्रशासन सहित समस्त विभागों के अधिकारियों को एक महीने के भीतर सभी कामों को निपटाने के निर्देश दिए.
समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए गए निर्देश
- जल जीवन मिशन में कामों को तेजी से लाने के निर्देश.
- चौरास योजना को 136 एमएलडी तक विस्तारित करने के निर्देश.
- रेलवे कामों के दौरान पानी बर्बादी करने वाली कंपनियां के खिलाफ कार्रवाई के आदेश.
- लंबे समय से जमे पटवारियों के स्थानांतरण के निर्देश.
- राजमार्ग-58 के कामों पर को माह के भीतर सभी कामों को पूरा करने के निर्देश.
पढ़ें- देहरादून को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की सौगात, IMA में दो अंडरपास का किया शिलान्यास
बैठक में विधायक ने ग्रामीण रास्तों को न बनाने व निर्माण के दौरान मलबे को जगह-जगह छोड़े जाने पर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि अगर मलबे के कारण कोई दुर्घटना हुई तो सम्बंधित विभाग जिम्मेदार होगा. साथ ही कई विभागों के अधिकारियों ने प्रगति रिपोर्ट न लाने पर विधायक कंडारी ने नाराजगी जाहिर की. विधायक ने सीडीओ अभिषेक रूहेला को निर्देश देते हुये कहा कि काम में लापरवाही बरतने वाले अधिकाकारियों को वेतन रोक कर उनके खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाए.
युवा ने बनाई बंदरों को भगाने वाली प्लास्टिक गन
इस मौके पर विधायक विनोद कंडारी ने सीडीओ को बंदरों को भगाने वाली प्लास्टिग गन सौंपी. साथ ही कहा गन का परीक्षण करने के भी निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि गन नीलकंठ निवासी एक युवा ने बनाई है. इसकी लागत साढ़ चार सौ रुपये है और एक विस्फोट करने की लागत मात्र दो रुपए का खर्चा आता है.