ETV Bharat / state

देवप्रयाग विधानसभा के टॉपर भारत दर्शन के लिए रवाना, राजनाथ, अनुराग समेत कई केंद्रीय मंत्रियों से करेंगे मुलाकात - देवप्रयाग हाईस्कूल टॉपर

High school topper leaves for Bharat Darshan देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने हाईस्कूल के टॉपर छात्र-छात्राओं की बस को भारत दर्शन के लिए रवाना किया. छात्र सीएम धामी से लेकर केंद्रीय रक्षा मंत्री और केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री से मुलाकात करेंगे.

Devprayag High School Topper
देवप्रयाग हाईस्कूल टॉपर
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 23, 2023, 8:11 PM IST

श्रीनगर/देवप्रयाग: टिहरी के देवप्रयाग विधानसभा के हाईस्कूल टॉपरों का भारत दर्शन शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम आज से शुरू हो गया है. देवप्रयाग विधानसभा के 80 से अधिक हाईस्कूल टॉपर कीर्तिनगर से देहरादून के लिए रवाना हो गए हैं. इनमें देवप्रयाग विधानसभा के सरकारी, गैर सरकारी स्कूलों के छात्र शामिल हैं. इन सभी छात्रों ने हाईस्कूल परीक्षा में उच्च अंक प्राप्त किए हैं. देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी, टिहरी डीएम मयूर दीक्षित और शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने कीर्तिनगर ब्लॉक से छात्रों की बस को हरी झंडी दिखाकर देहरादून के लिए रवाना किया.

देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी 2019 से छात्रों के अंदर पढ़ाई के प्रति रूची बढ़ाने के लिए भारत भ्रमण कार्यक्रम चला रहे हैं. हर साल विधायक कंडारी अपने निजी खर्च पर विधानसभा के हाईस्कूल टॉपरों को भारत दर्शन कराते हैं. इस बार 80 से अधिक छात्र भ्रमण पर निकले हैं. छात्र कीर्तिनगर से देहरादून के लिए रवाना हो चुके हैं. देर शाम उनका देहरादून में सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात प्रस्तावित है. इसके बाद छात्र 24 सितंबर को वंदे भारत एक्सप्रेस से दिल्ली पहुंचेंगे.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड सीएम आवास पर फिल्म अभिनेत्री कृति सेनन ने मुख्यमंत्री धामी से की मुलाकात, देखें तस्वीरें

दिल्ली पहुंचने पर छात्र सबसे पहले नये संसद भवन, राष्ट्रपति भवन समेत अन्य ऐतिहासिक इमारतों व शैक्षणिक संस्थानों का भ्रमण करेंगे. इसके बाद छात्र केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराठ ठाकुर से भी मुलाकात करेंगे. देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने बताया कि उन्होंने पीएम मोदी व राष्ट्रपति से भी समय मांगा है. 30 सितंबर तक चलने वाले छात्रों के इस शैक्षणिक भारत भ्रमण में छात्र बहुत कुछ सिखेंगे, जो उनका भविष्य निर्धारण में सहायता प्रदान करेगा.

श्रीनगर/देवप्रयाग: टिहरी के देवप्रयाग विधानसभा के हाईस्कूल टॉपरों का भारत दर्शन शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम आज से शुरू हो गया है. देवप्रयाग विधानसभा के 80 से अधिक हाईस्कूल टॉपर कीर्तिनगर से देहरादून के लिए रवाना हो गए हैं. इनमें देवप्रयाग विधानसभा के सरकारी, गैर सरकारी स्कूलों के छात्र शामिल हैं. इन सभी छात्रों ने हाईस्कूल परीक्षा में उच्च अंक प्राप्त किए हैं. देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी, टिहरी डीएम मयूर दीक्षित और शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने कीर्तिनगर ब्लॉक से छात्रों की बस को हरी झंडी दिखाकर देहरादून के लिए रवाना किया.

देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी 2019 से छात्रों के अंदर पढ़ाई के प्रति रूची बढ़ाने के लिए भारत भ्रमण कार्यक्रम चला रहे हैं. हर साल विधायक कंडारी अपने निजी खर्च पर विधानसभा के हाईस्कूल टॉपरों को भारत दर्शन कराते हैं. इस बार 80 से अधिक छात्र भ्रमण पर निकले हैं. छात्र कीर्तिनगर से देहरादून के लिए रवाना हो चुके हैं. देर शाम उनका देहरादून में सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात प्रस्तावित है. इसके बाद छात्र 24 सितंबर को वंदे भारत एक्सप्रेस से दिल्ली पहुंचेंगे.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड सीएम आवास पर फिल्म अभिनेत्री कृति सेनन ने मुख्यमंत्री धामी से की मुलाकात, देखें तस्वीरें

दिल्ली पहुंचने पर छात्र सबसे पहले नये संसद भवन, राष्ट्रपति भवन समेत अन्य ऐतिहासिक इमारतों व शैक्षणिक संस्थानों का भ्रमण करेंगे. इसके बाद छात्र केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराठ ठाकुर से भी मुलाकात करेंगे. देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने बताया कि उन्होंने पीएम मोदी व राष्ट्रपति से भी समय मांगा है. 30 सितंबर तक चलने वाले छात्रों के इस शैक्षणिक भारत भ्रमण में छात्र बहुत कुछ सिखेंगे, जो उनका भविष्य निर्धारण में सहायता प्रदान करेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.