ETV Bharat / state

रुड़की: पुलिस और इनामी बदमाश के बीच मुठभेड़, पैर में गोली लगने से हुआ घायल - POLICE ENCOUNTER IN ROORKEE

पुलिस और इनामी बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई. जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया.

Roorkee Bhagwanpur Police Encounter
पुलिस मुठभेड़ में बदमाश घायल (Photo-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 6, 2025, 7:15 AM IST

Updated : Jan 6, 2025, 9:13 AM IST

रुड़की: हरिद्वार के भगवानपुर थाना क्षेत्र में पुलिस की एक बाइक सवार बदमाश के साथ मुठभेड़ हो गई. वहीं जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हो गया. जिसके बाद बदमाश को पकड़ लिया गया, पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया बताया गया है कि पकड़ा गया बदमाश 10 हजार का इनामी है और उसके खिलाफ अलग-अलग राज्यों में मुकदमे दर्ज हैं.

पुलिस के मुताबिक भगवानपुर थाना क्षेत्र के हसनपुर डाडा जलालपुर गांव के पास पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी, इसी दौरान एक मोटरसाइकिल सवार को पुलिस ने रुकने का इशारा किया. बाइक सवार बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी और नदी की तरफ मोटरसाइकिल भगा दी, इसके बाद पुलिस टीम द्वारा बदमाश को पकड़ने के लिए घेराबंदी की गई और आत्मसमर्पण के लिए कहा गया, लेकिन बदमाश ने फिर से पुलिस टीम पर फायर झोंक गया.

बदमाश के पैर में लगी गोली (Video-ETV Bharat)

वहीं पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के दाहिने पैर में गोली लग गई, जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा बदमाश को पकड़ लिया गया. इसके बाद पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया. वहीं पुलिस को मौके से बदमाश की मोटरसाइकिल, एक तमंचा और खोखा बरामद हुआ है.

वहीं पुलिस के अनुसार बदमाश का नाम इस्तेकार उर्फ अमरूद उर्फ लौटा पुत्र इरफान उर्फ फना, निवासी सिकरौडा थाना भगवानपुर है. पकड़ा गया बदमाश गौकशी और चोरी का अपराध करता था. जो 10 हजार का इनामी अपराधी था. वहीं बदमाश के ऊपर उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और हरियाणा में मुकदमे दर्ज हैं.
पढ़ें-रुद्रपुर: पुलिस और नशा तस्कर के बीच मुठभेड़, पैर में गोली लगने से बदमाश घायल

रुड़की: हरिद्वार के भगवानपुर थाना क्षेत्र में पुलिस की एक बाइक सवार बदमाश के साथ मुठभेड़ हो गई. वहीं जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हो गया. जिसके बाद बदमाश को पकड़ लिया गया, पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया बताया गया है कि पकड़ा गया बदमाश 10 हजार का इनामी है और उसके खिलाफ अलग-अलग राज्यों में मुकदमे दर्ज हैं.

पुलिस के मुताबिक भगवानपुर थाना क्षेत्र के हसनपुर डाडा जलालपुर गांव के पास पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी, इसी दौरान एक मोटरसाइकिल सवार को पुलिस ने रुकने का इशारा किया. बाइक सवार बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी और नदी की तरफ मोटरसाइकिल भगा दी, इसके बाद पुलिस टीम द्वारा बदमाश को पकड़ने के लिए घेराबंदी की गई और आत्मसमर्पण के लिए कहा गया, लेकिन बदमाश ने फिर से पुलिस टीम पर फायर झोंक गया.

बदमाश के पैर में लगी गोली (Video-ETV Bharat)

वहीं पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के दाहिने पैर में गोली लग गई, जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा बदमाश को पकड़ लिया गया. इसके बाद पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया. वहीं पुलिस को मौके से बदमाश की मोटरसाइकिल, एक तमंचा और खोखा बरामद हुआ है.

वहीं पुलिस के अनुसार बदमाश का नाम इस्तेकार उर्फ अमरूद उर्फ लौटा पुत्र इरफान उर्फ फना, निवासी सिकरौडा थाना भगवानपुर है. पकड़ा गया बदमाश गौकशी और चोरी का अपराध करता था. जो 10 हजार का इनामी अपराधी था. वहीं बदमाश के ऊपर उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और हरियाणा में मुकदमे दर्ज हैं.
पढ़ें-रुद्रपुर: पुलिस और नशा तस्कर के बीच मुठभेड़, पैर में गोली लगने से बदमाश घायल

Last Updated : Jan 6, 2025, 9:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.