ETV Bharat / state

जौनपुर ब्लॉक में जूनियर डिवीजन कोर्ट खोलने की मांग, HC रजिस्ट्रार जनरल समेत सीएम को लिखा पत्र

author img

By

Published : Dec 19, 2020, 8:27 PM IST

टिहरी जिले में जौनपुर ब्लॉक के ऐसे कई गांव हैं जो बेहद दूरस्थ और दूसरे जिलों से लगते हुए हैं. इन क्षेत्रों में जिला मुख्यालय से 150 से 180 किलोमीटर तक की दूरी तय कर लोगों को वाद के सिलसिले में चक्कर काटने पड़ते हैं.

देहरादून
देहरादून

देहरादून: टिहरी जिले के जौनपुर ब्लॉक में अब सिविल जज जूनियर डिवीजन की कोर्ट खोले जाने की मांग उठने लगी है. स्थानीय लोगों की दिक्कतों और वाद को लेकर जिला मुख्यालय तक की लंबी दूरी होने के चलते स्थानीय लोगों ने जौनपुर ब्लॉक में ही जूनियर डिवीजन कोर्ट खोलने की मांग की है. जिसको लेकर कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सहित हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल को खत लिखा है.

टिहरी जिले में जहां विभिन्न वादों को लेकर सहूलियत के लिए जिले के दूरस्थ विधानसभाओं प्रताप नगर, देवप्रयाग और नरेंद्र नगर में जूनियर डिवीजन कोर्ट स्थापित की गई है. वहीं, अब धनौल्टी विधानसभा के जौनपुर ब्लॉक में भी ऐसी कोर्ट खोले जाने की मांग उठाई जाने लगी है.

पढ़ें- उत्तराखंड: RTO में धूल फांक रही पुरानी फाइलें होंगी डिजिटलाइज्ड, लोगों का बचेगा समय

दरअसल, टिहरी जिले में जौनपुर ब्लॉक के ऐसे कई गांव हैं जो बेहद दूरस्थ और दूसरे जिलों से लगते हुए हैं. इन क्षेत्रों में जिला मुख्यालय से 150 से 180 किलोमीटर तक की दूरी तय कर लोगों को वाद के सिलसिले में चक्कर काटने पड़ते हैं. ऐसे में अब सिविल जज जूनियर डिविजन की कोर्ट जौनपुर ब्लॉक में ही होने जाने की मांग की जा रही है. इससे न केवल लोगों को न्याय मिलने में आसानी होने की बात कही गई है, बल्कि इस क्षेत्र में रहने वाले करीब आठ हजार लोगों को इसका फायदा होने की भी उम्मीद है.

इसी सिलसिले में कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को पत्र लिखकर जौनपुर ब्लॉक में भी एक सिविल जज जूनियर डिविजन की कोर्ट खोलने की मांग की है. साथ ही ऐसा ही एक पत्र हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल को भी लिखा है. उधर, टिहरी के जिलाधिकारी और डिस्ट्रिक्ट जज को भी इसके समर्थन में अपनी लिखित राय देने की भी गुजारिश की गई है.

देहरादून: टिहरी जिले के जौनपुर ब्लॉक में अब सिविल जज जूनियर डिवीजन की कोर्ट खोले जाने की मांग उठने लगी है. स्थानीय लोगों की दिक्कतों और वाद को लेकर जिला मुख्यालय तक की लंबी दूरी होने के चलते स्थानीय लोगों ने जौनपुर ब्लॉक में ही जूनियर डिवीजन कोर्ट खोलने की मांग की है. जिसको लेकर कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सहित हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल को खत लिखा है.

टिहरी जिले में जहां विभिन्न वादों को लेकर सहूलियत के लिए जिले के दूरस्थ विधानसभाओं प्रताप नगर, देवप्रयाग और नरेंद्र नगर में जूनियर डिवीजन कोर्ट स्थापित की गई है. वहीं, अब धनौल्टी विधानसभा के जौनपुर ब्लॉक में भी ऐसी कोर्ट खोले जाने की मांग उठाई जाने लगी है.

पढ़ें- उत्तराखंड: RTO में धूल फांक रही पुरानी फाइलें होंगी डिजिटलाइज्ड, लोगों का बचेगा समय

दरअसल, टिहरी जिले में जौनपुर ब्लॉक के ऐसे कई गांव हैं जो बेहद दूरस्थ और दूसरे जिलों से लगते हुए हैं. इन क्षेत्रों में जिला मुख्यालय से 150 से 180 किलोमीटर तक की दूरी तय कर लोगों को वाद के सिलसिले में चक्कर काटने पड़ते हैं. ऐसे में अब सिविल जज जूनियर डिविजन की कोर्ट जौनपुर ब्लॉक में ही होने जाने की मांग की जा रही है. इससे न केवल लोगों को न्याय मिलने में आसानी होने की बात कही गई है, बल्कि इस क्षेत्र में रहने वाले करीब आठ हजार लोगों को इसका फायदा होने की भी उम्मीद है.

इसी सिलसिले में कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को पत्र लिखकर जौनपुर ब्लॉक में भी एक सिविल जज जूनियर डिविजन की कोर्ट खोलने की मांग की है. साथ ही ऐसा ही एक पत्र हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल को भी लिखा है. उधर, टिहरी के जिलाधिकारी और डिस्ट्रिक्ट जज को भी इसके समर्थन में अपनी लिखित राय देने की भी गुजारिश की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.