नरेंद्र नगर: डागर गांव में उस समय सनसनी फैल गई, जब जंगल में व्यक्ति का शव पेड़ से लटका हुआ मिला. स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया. मृतक की शिनाख्त चमन सिंह पुंडीर (42) निवासी डागर गांव के रूप में हुई, जो बीते 2 अगस्त से लापता था.
पढ़ें- जम्मू-कश्मीर से एयरलिफ्ट कर आगरा सेंट्रल जेल लाए गए 70 कैदी
जानकारी के मुताबिक गुरुवार को डागर गांव के पैदल मार्ग पर बदबू आ रहा थी, जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा तो चमन सिंह का शव पेड़ से लटका हुआ था. चमन सिंह बीती 2 अगस्त से घर से लापता था.
पढ़ें- जाम से निजात दिलाने की पहल, लागू हुआ लेफ्ट टर्न और यू टर्न प्लान
जब पुलिस ने स्थानीय लोगों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि चमन ने 25 जुलाई को भी जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी, लेकिन तब उसे बचा लिया गया था. हालांकि पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद की पता चल पाएगा कि ये हत्या है या आत्महत्या.