ETV Bharat / state

भागीरथी स्पोर्ट्स व कल्चर फेस्टिवल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम, मंगलेश डंगवाल के गानों पर जमकर थिरके लोग - Tehri Bhagirathi Sports and Culture Festival

Tehri Bhagirathi Sports and Culture Festival टिहरी में भागीरथी स्पोर्ट्स व कल्चर फेस्टिवल में लोक गायक मंगलेश डंगवाल ने अपने गानों से लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया. लोग देर रात मंगलेश डंगवाल से गानों की फरमाइश करते रहे. जिसके बाद उन्होंने एक के बाद एक गाने गाकर लोगों का जमकर मनोरंजन किया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 31, 2023, 12:56 PM IST

Updated : Oct 31, 2023, 1:40 PM IST

सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लोगों ने जमकर उठाया लुत्फ

टिहरी: भागीरथी स्पोर्ट्स व कल्चर फेस्टिवल के दूसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही. लोक गायक मंगलेश डंगवाल के गानों पर लोग देर रात तक थिरकते रहे. साथ ही लोगों ने लोक गीतों का जमकर लुत्फ उठाया. इस मौके पर लोक गायक मंगलेश डंगवाल ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम सभी विभागों को करना चाहिए.

Tehri
सांस्कृतिक कार्यक्रम में जमकर झूमे लोग

टिहरी में भागीरथी स्पोर्ट्स व कल्चर फेस्टिवल के दूसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोक गायक मंगलेश डंगवाल के गानों पर वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों व परिजनों ने जमकर लुत्फ उठाया.वहीं कार्यक्रम में मंगलेश डंगवाल ने गानों के माध्यम से जल, जंगल, जमीन और वन्य जीवों को बचाने के लिए बेहतरीन प्रस्तुति दी. साथ ही लोगों को जल, जंगल, जमीन को लेकर जागरूक किया.वहीं गायक मंगलेश डंगवाल ने कहा कि वन विभाग के द्वारा उत्तराखंड में यह पहली बार इस तरह का कार्यक्रम किया है जो काबिले तारीफ है. जिसमें स्वास्थ्य के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों को रखा गया है.
पढ़ें-रुद्रप्रयाग: युवा महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम, लोकनृत्य में ऊखीमठ ने मारी बाजी

इस तरह के कार्यक्रमों से सभी कर्मचारी और जनता में अच्छा संदेश जाता है. साथ ही लोग अपनी माटी और संस्कृति से जुड़े रहते हैं. कहा कि वन विभाग ने भागीरथी स्पोर्टस व कल्चर फेस्टिवल को स्वास्थ्य को सांस्कृतिक कार्यक्रमों से जोड़ा है, जो सराहनीय कार्य है. उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम सभी विभागों को करना चाहिए. भागीरथी व्रत के वन संरक्षक धर्म सिंह मीणा ने कहा कि भागीरथी स्पोर्टस व कल्चर फेस्टिवल के दूसरे दिन लोगों ने कार्यक्रम का लुत्फ उठाया. उन्होंने कहा कि मंगलेश डंगवाल वन कर्मियों की परेशानियों को भली भांति जानते हैं, क्यों कि वो पूर्व में फॉरेस्ट गार्ड रह चुके हैं, इसलिए उनका विभाग में खासा योगदान भी रहा है. मंगलेश डंगवाल के गीतों को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जाता है.

सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लोगों ने जमकर उठाया लुत्फ

टिहरी: भागीरथी स्पोर्ट्स व कल्चर फेस्टिवल के दूसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही. लोक गायक मंगलेश डंगवाल के गानों पर लोग देर रात तक थिरकते रहे. साथ ही लोगों ने लोक गीतों का जमकर लुत्फ उठाया. इस मौके पर लोक गायक मंगलेश डंगवाल ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम सभी विभागों को करना चाहिए.

Tehri
सांस्कृतिक कार्यक्रम में जमकर झूमे लोग

टिहरी में भागीरथी स्पोर्ट्स व कल्चर फेस्टिवल के दूसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोक गायक मंगलेश डंगवाल के गानों पर वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों व परिजनों ने जमकर लुत्फ उठाया.वहीं कार्यक्रम में मंगलेश डंगवाल ने गानों के माध्यम से जल, जंगल, जमीन और वन्य जीवों को बचाने के लिए बेहतरीन प्रस्तुति दी. साथ ही लोगों को जल, जंगल, जमीन को लेकर जागरूक किया.वहीं गायक मंगलेश डंगवाल ने कहा कि वन विभाग के द्वारा उत्तराखंड में यह पहली बार इस तरह का कार्यक्रम किया है जो काबिले तारीफ है. जिसमें स्वास्थ्य के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों को रखा गया है.
पढ़ें-रुद्रप्रयाग: युवा महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम, लोकनृत्य में ऊखीमठ ने मारी बाजी

इस तरह के कार्यक्रमों से सभी कर्मचारी और जनता में अच्छा संदेश जाता है. साथ ही लोग अपनी माटी और संस्कृति से जुड़े रहते हैं. कहा कि वन विभाग ने भागीरथी स्पोर्टस व कल्चर फेस्टिवल को स्वास्थ्य को सांस्कृतिक कार्यक्रमों से जोड़ा है, जो सराहनीय कार्य है. उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम सभी विभागों को करना चाहिए. भागीरथी व्रत के वन संरक्षक धर्म सिंह मीणा ने कहा कि भागीरथी स्पोर्टस व कल्चर फेस्टिवल के दूसरे दिन लोगों ने कार्यक्रम का लुत्फ उठाया. उन्होंने कहा कि मंगलेश डंगवाल वन कर्मियों की परेशानियों को भली भांति जानते हैं, क्यों कि वो पूर्व में फॉरेस्ट गार्ड रह चुके हैं, इसलिए उनका विभाग में खासा योगदान भी रहा है. मंगलेश डंगवाल के गीतों को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जाता है.

Last Updated : Oct 31, 2023, 1:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.