धनोल्टी: प्रधानमंत्री मोदी के ड्रीम प्रोजक्ट चारधाम सड़क परियोजना (ऑल वेदर रोड) के तहत NH 94 पर हो रहे काम को ठेकेदारों ने भुगतान नहीं होने पर रोक दिया. साथ ही निर्माण कंपनी प्रबंधन ABCI के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. वहीं, काम ठप होने से मार्ग 3 घंटे तक बाधित रहा.
एक ओर जहां एनएच 94 पर मलबा आने से मार्ग अवरुद्ध है, जिसको लेकर स्थानीय लोगों की नाराजगी कार्यदायी कंपनी को झेलनी पड़ रही है. वहीं, कंपनी में कार्यरत ठेकेदारों ने समय से भुगतान नहीं होने पर मोर्चा खोल दिया है.
बता दें कि NH 94 पर ऑल वेदर रोड का निर्माण कार्य इन दिनों प्रगति पर है. जिसकी देखरेख का जिम्मा BRO के पास है, लेकिन सड़क निर्माण कार्य अलग-अलग पार्टों में अलग-अलग कंपनियों द्वारा किया जा रहा है. जिनमें से एक कंपनी ABCI है, जो अपनी सहयोगी कंपनी स्वर्ण जयंती के साथ मिलकर कार्य कर रही है.
कंपनी द्वारा कुछ ठेकेदारों से दीवार निर्माण, क्रेटवाल का कार्य करवाया जा रहा है. लेकिन निर्माण कार्य में लगे ठेकेदारों का काफी दिनों से भुगतान नहीं किया जा रहा है. जिसको लेकर ठेकेदारों ने आज सुनारगांव स्थित कंपनी कार्यालय में पहुंचकर कार्य को रोक दिया.
ये भी पढ़ें: केदारनाथ हाईवे की पहाड़ियों से जगह-जगह भूस्खलन, जनजीवन अस्त-व्यस्त
ठेकेदारों के आक्रोश के चलते मशीनों ऑपरेटर, इंजीनियर्स और अन्य वर्कर साइट पर नहीं पहुंच पाए. इस कारण 8 बजे से 11 बजे तक हाइवे बरसाती मलबा आने से बंद रहा. ठेकेदारों ने कहा कि कंपनी प्रबंधन से कई बार भुगतान की मांग की गई है, लेकिन कंपनी बार-बार भुगतान में लेटलतीफी कर रही है.
जबकि पूर्व में तहसीलदार कण्डीसौड़ की उपस्थिति में कंपनी प्रबंधन और ठेकेदारों के बीच में कार्य पूरा होने पर प्रत्येक माह की 20 तारीख तक भुगतान करने की लिखित सहमति बनी थी. इसके बावजूद कंपनी द्वारा कार्य पूरा होने के बाद भी समय से भुगतान नहीं किया जा रहा है.
मामला बढ़ता देख कंपनी प्रबंधन ने ठेकेदारों के खाते में पैसा ट्रांसफर किया. जिसके बाद ठेकेदारों ने अपना विरोध समाप्त किया. जिसके बाद 11 बजे कार्य शुरू हो पाया और मार्ग खुला.
मामले पर कंपनी के डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर राम अवतार गंगवार ने बताया कि ठेकेदारों द्वारा भुगतान को लेकर कार्यालय में नाराजगी जताई गई थी. भुगतान करने की प्रक्रिया शुरू कर विवाद खत्म कर लिया गया है. जिसके बाद सभी वर्कर और ऑपरेटर काम पर पहुंच चुके हैं.