ETV Bharat / state

रात दिन चल रहा डोबरा चांठी पुल का निर्माण कार्य, ये है वजह - निर्माण कार्य

16 अगस्त को पीडब्ल्यूडी के चीफ इंजीनियर ने डोबरा चांठी पुल का दौरा किया था. चीफ इंजीनियर ने निर्देश दिए थे कि पुल तय समय पर पूरा बन जाना चाहिए. जिसके बाद से निर्माण कार्य में तेजी आई है. अप्रैल 2020 तक पुल को आम जनमानस की आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा.

डोबरा चांठी पुल का निर्माण कार्य पूरे जोर पर.
author img

By

Published : Aug 22, 2019, 11:57 PM IST

टिहरी: मामला प्रताप नगर के बहुप्रतीक्षित डोबरा चांठी पुल का है.16 अगस्त को पीडब्ल्यूडी के चीफ इंजीनियर ने पुल का दौरा किया था. चीफ इंजीनियर ने निर्देश दिए थे कि पुल तय समय पर पूरा बन जाना चाहिए. जिसे देखते हुए निर्माण एजेंसियां दिन-रात पुल पर कार्य करने में लगी हैं.

पुल पे डोबरा की ओर से 33 डेक और चांठी की ओर से भी 33 डेक बिछाए जा चुके हैं. कुल 132 प्लेटें अब तक बिछाई जा चुकी है. 21 डेक बिछाई जानी बाकी है. पुल के सेफ्टी ऑफिसर के अनुसार 42 प्लेटें हैं व 21 डेक को एक महीने के भीतर जोड़ दिया जाएगा.

डोबरा चांठी पुल का निर्माण कार्य पूरे जोर पर.

यह भी पढ़ें-अटल आयुष्मान योजना में फर्जीवाड़ा करने पर बृजेश अस्पताल पर कार्रवाई, होगी वसूली

बता दें कि 2006 में इस पुल को स्वीकृति मिल गई थी. 2006 से लेकर 2018 तक इस पर काम शुरू हुआ और बंद हुआ. लेकिन अब 2018 के बाद लगातार उस पर कार्य चल रहा है. अप्रैल 2020 तक पुल को आम जनमानस की आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा.

टिहरी: मामला प्रताप नगर के बहुप्रतीक्षित डोबरा चांठी पुल का है.16 अगस्त को पीडब्ल्यूडी के चीफ इंजीनियर ने पुल का दौरा किया था. चीफ इंजीनियर ने निर्देश दिए थे कि पुल तय समय पर पूरा बन जाना चाहिए. जिसे देखते हुए निर्माण एजेंसियां दिन-रात पुल पर कार्य करने में लगी हैं.

पुल पे डोबरा की ओर से 33 डेक और चांठी की ओर से भी 33 डेक बिछाए जा चुके हैं. कुल 132 प्लेटें अब तक बिछाई जा चुकी है. 21 डेक बिछाई जानी बाकी है. पुल के सेफ्टी ऑफिसर के अनुसार 42 प्लेटें हैं व 21 डेक को एक महीने के भीतर जोड़ दिया जाएगा.

डोबरा चांठी पुल का निर्माण कार्य पूरे जोर पर.

यह भी पढ़ें-अटल आयुष्मान योजना में फर्जीवाड़ा करने पर बृजेश अस्पताल पर कार्रवाई, होगी वसूली

बता दें कि 2006 में इस पुल को स्वीकृति मिल गई थी. 2006 से लेकर 2018 तक इस पर काम शुरू हुआ और बंद हुआ. लेकिन अब 2018 के बाद लगातार उस पर कार्य चल रहा है. अप्रैल 2020 तक पुल को आम जनमानस की आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा.

Intro:रात दिन चल रहा है डोबरा चांठी पुल का निर्माण कार्य


Body:रात दिन चल रहा है डोबरा चांठी पुल का निर्माण कार्य ।
मामला प्रताप नगर के बहुप्रतीक्षित डोबरा चांटी पुल का है जहां पर 16 अगस्त को p.w.d. चीफ ने दौरा किया और पुल के निर्माण कार्य का जायजा लिया । PWD चीफ ने निर्देश दिए कि पुल तय समय पर पूरा बन जाना चाहिए । इसी को देखते हुए निर्माण एजेंसियां दिन-रात पुल पर कार्य कर रही है आज अगर हम बात करे तो डोबरा की ओर से 33 डेक और चांठी ओर से 33 डेक बिछाए जा चुके हैं अगर कहे तो कुल 132 प्लेटें अब तक बिछाई जा चुकी है और कह सकते हैं कि 21 डेक बिछाई जानी बाकी है । या यूं कहें कि टोटल 42 प्लेटें बिछाई जानी बाकी है । पुल के सेफ्टी ऑफिसर के अनुसार बाकी जो 42 प्लेटें हैं व बाकी की जो 21 डेक है वह मुश्किल से 1 महीने के भीतर जोड़ दिया जाएगा या हम यह कह सकते हैं कि यह पुल जोड़ने का काम लगभग 1 महीने के अंदर पूरा हो जाएगा और जैसा कि पुल के सीनियर इंजीनियर के अनुसार मार्च तक कंप्लीट बनकर तैयार हो जाएगा यही कहना सरकार का भी है क्योंकि यह प्रताप नगर का लाइफ लाइन कहा जाने वाला पुल है 2006 में इसको स्वीकृति मिल गई थी और 2006 से लेकर 2018 तक इस पर काम शुरू हुआ और बंद हुआ लेकिन अब अट्ठारह के बाद लगातार उसमें कार्य चल रहा है और आज यह कार्य अपनी प्रगति पर है और आज काम पूर्ण होता दिखाई दे रहा है कहीं ना कहीं प्रताप नगर वासियों के लिए एक बड़ी खबर है और एकतरह से जो यह पुल एक चुनावी मुद्दा बनकर रह गया था आज कहीं ना कहीं इन सारी बातों पर विराम लगता दिखाई दे रहा है अब यह कहने में कोई हिचक नहीं होगी कि यह एक चुनावी मुद्दा नहीं है यह एक आवश्यकता है प्रताप नगर के लोगों की और उम्मीद कर सकते हैं आपका 2020 अप्रैल तक पुल को आम जनमानस के लिए आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा


Conclusion:रात दिन चल रहा है डोबरा चांठी पुल का निर्माण कार्य अप्रैल 2020 तक हो सकता है प्रताप नगर वासियों का सपना पूरा ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.