धनौल्टी: टिहरी जिले के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल धनौल्टी में श्यामा मुखर्जी रूर्बन मिशन के तहत स्थाई पार्किंग का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. पर्यटक स्थल धनौल्टी में पार्किंग न होने से सड़क किनारे वाहन लगाए जाने से जाम की स्थिति बन जाती है. पार्किंग निर्माण के बाद पर्यटक अपने वाहनों को पार्किंग में खड़ा कर सकते हैं, जिससे रोजाना लगने वाले जाम से भी निजात मिलेगी.
धनौल्टी के स्थनीय दुकानदार और ग्रामीण कई वर्षों से स्थाई पार्किंग की मांग कर रहे हैं. जो अब ग्राम पंचायत के सौजन्य से वन विभाग से NOC मिलने के बाद अब निर्माण कार्य शुरू हो गया है. पार्किंग का निर्माण शुरू होने से स्थानीय दुकानदारों, व्यापारियों व ग्रामीणों में खुशी की लहर है.
पढ़ें- 15 अगस्त तक लॉन्च हो सकती है देश की पहली कोरोना वैक्सीन, मानव परीक्षण 7 जुलाई से
बता दें, पर्यटक स्थल धनौल्टी में देश-विदेश से सैलानी घूमने आते हैं, जो यहां पर होटलों में भी रुकते हैं. लेकिन क्षेत्र में पार्किंग की सुविधा न होने से उन्हें वाहन रोड पर ही खड़े करने पड़ते हैं. सड़क किनारे खड़े वाहनों से अक्सर जाम की स्थिति पैदा हो जाती है. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इस समस्या को देखते हुए जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग की तरफ से अस्थाई लोक निर्माण खंड के सौजन्य से पार्किंग बनाया जा रहा है.