टिहरी: कांग्रेस के नवनियुक्त शहर अध्यक्ष कुलदीप पंवार का पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर जय भारत सत्याग्रह रैली निकालकर उनका भव्य स्वागत किया. इस मौके पर कुलदीप पंवार और वरिष्ठ कांग्रेसियों ने कहा कि भाजपा सरकार की गलत नीतियों से जनता त्रस्त है. भारत जोड़ो यात्रा के अब जिस तरह से जय भारत सत्याग्रह कार्यक्रम को जन समर्थन मिल रहा है, उससे आगामी चुनावों में कांग्रेस की जीत तय है.
नई टिहरी कांग्रेस के नव नियुक्त शहर अध्यक्ष कुलदीप पंवार के समर्थन में पार्टी कार्यकर्ताओं ने नई टिहरी में जय भारत सत्याग्रह रैली निकालकर उनका भव्य स्वागत किया. कुलदीप पंवार और वरिष्ठ कांग्रेसियों ने कहा कि भाजपा सरकार की गलत नीतियों से जनता त्रस्त है. भारत जोड़ो यात्रा के अब जिस तरह से जय भारत सत्याग्रह कार्यक्रम को जन समर्थन मिल रहा है, उससे आगामी चुनावों में कांग्रेस की जीत तय है. पंवार ने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए टीम भावना से कार्य किया जाएगा. शहर अध्यक्ष पंवार ने कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें मिली है, उसे वे पूरी निष्ठा के साथ निभाएंगे और युवाओं को पार्टी से जोड़ेंगे. इस मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे.
पढ़ें-राजकीय पॉलीटेक्निक में रोजगार मेले का आयोजन, नामी कंपनियों ने किया प्रतिभाग
भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक: नई टिहरी भाजपा महिला मोर्चा की जिला कार्यसमिति की बैठक में केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को गांव-गांव और जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया. भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित जिला कार्यसमिति का प्रदेश अध्यक्ष आशा नौटियाल ने स्वागत किया. कहा कि सभी कार्यकर्ता केंद्र, राज्य सरकार की योजनाओं और भाजपा की रीति-नीतियों को जन-जन तक पहुंचाकर आगामी चुनाव की तैयारियों में जुट जाएं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व पटल पर भारत का गौरव बढ़ाया है. टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय, घनसाली विधायक शक्ति लाल शाह ने कहा कि विपक्ष का विकास विरोधी चेहरा बेनकाब हो गया है. मोर्चा की प्रदेश महामंत्री गीता रावत ने संगठन की गतिविधियों की जानकारी देते हुए सभी मंडलों में जल्द कार्य समिति की बैठक करने को कहा.