ETV Bharat / state

राहुल गांधी के समर्थन में खैट पर्वत पर कांग्रेस का सत्याग्रह, 10,500 फीट की ऊंचाई पर बीजेपी से पूछे ढेरों सवाल - टिहरी में कांग्रेस का प्रदर्शन

समुद्र तल से 10,500 फीट की ऊंची चोटी जिसे परियों का देश भी कहते हैं, यहां पर कांग्रेस पार्टी ने राहुल गांधी के समर्थन में दो दिवसीय सत्याग्रह कार्यक्रम आयोजित किया. सबसे पहले पूजा अर्चना और हवन किया गया. फिर सभी कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता सत्याग्रह धरने पर बैठे.

Congress satyagraha
टिहरी कांग्रेस
author img

By

Published : Apr 8, 2023, 2:02 PM IST

टिहरी: जय भारत सत्याग्रह कार्यक्रम के टिहरी जिले के समन्वयक प्रतापनगर के विधायक विक्रम सिंह नेगी और सह समन्वयक प्रदेश महामंत्री शान्ति प्रसाद भट्ट ने कहा कि भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों सस्ती शराब और महंगा राशन, महंगी रसोई गैस, महंगी दवाइयां, महंगी किताबें, महंगी बिजली पानी और गड्ढा युक्त सड़कें की देन है. खैट पर्वत वही जगह है, जहां से उत्तराखंड पृथक राज्य निर्माण आंदोलनकारियो ने देश विदेश का ध्यानाकर्षण किया था, और अलग उत्तराखंड राज्य की प्राप्ति हुई थी. सभी कांग्रेसजन भी देश का ध्यानाकर्षण करना चाहते हैं. इसी खैट पर्वत में बैठकर प्रधानमंत्री जी को 1100 पोस्टकार्ड लिख कर भेजे हैं.

कांग्रेस ने बीजेपी से पूछे ये सवाल: ये कार्यक्रम रजाखेत ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मान सिंह रौतेला द्वारा आहूत किया गया. कार्यक्रम में कई सवाल खड़े किये गए. जैसे- देश का बीस हजार करोड़ जो अदाणी की सेल कंपनियों में लगा है, वो किसका है. प्रधानमंत्री जी आपका और अदाणी का रिश्ता क्या है. विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर बदले की भावना से उनकी सदस्यता क्यों निलंबित की गई. जबकि गुजरात के एक नेता को एक आपराधिक मामले में 10 साल की सजा हुईं और उसकी सदस्यता अभी तक निलंबित नहीं हुई.

Congress satyagraha
राहुल गांधी के समर्थन में कांग्रेस का सत्याग्रह

देश में आपके शासनकाल में इतनी महंगाई क्यों है. देवभूमि उत्तराखंड में शराब सस्ती बच्चों की किताबें, दूध, दही, राशन बिजली, पानी, रसोई गैस सिलेंडर महंगे क्यों है. अंकिता भंडारी हत्याकांड में उस वीआईपी का नाम उजागर क्यों नहीं किया गया, जिसकी चर्चा है. भाजपा के नेता और उसके पुत्र पुलकित को बचाने में क्यों लगे रहे. क्यों घटनास्थल रिजोर्ट को भाजपाइयों ने तोड़ कर सबूतों से छेड़छाड़ की. बेरोजगार युवाओं पर क्यों लाठी चार्ज किया?

क्यों लगातार पेपर लीक होते रहे. अब तक उत्तराखंड राज्य में कितने बेरोजगारों को रोजगार दिया गया. टिहरी बांध के ऊपर से चौबीसों घंटे आवागमन क्यों शुरू नहीं हुआ? क्यों आपके मंत्री और स्थानीय विधायक ने झूठ बोलकर वाहवाही लूटी. टिहरी में मेडिकल कॉलेज क्यों नहीं खुला? क्यों अब तक शासनादेश जारी नहीं हुआ? आपके नेता क्यों झूठ बोल रहे हैं. जनता को क्यों बरगला रहे हैं. टिहरी बांध की झील से कई आंशिक डूब क्षेत्र के ग्रामीणों के घरों में दरारें आ गई हैं. संयुक्त विशेषज्ञ समिति (JEC) अपनी रिपोर्ट क्यों नहीं दे रही है? किसका दबाव है की दो माह पूर्व इस समिति ने दौरा किया और रिपोर्ट नहीं दी.

प्रतापनगर फेगवाल समुदाय जिसे कांग्रेस की राज्य सरकार ने अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) का दर्जा दिया था, केद्रीय सरकार कब इन्हें केंद्रीय पिछड़ा वर्ग में घोषित कर रही है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रतापनगर में इसकी घोषणा की थी. आपके कार्यकाल में गौवंश का सख्त कानून होने के बाद भी भारत सबसे अधिक गौमांस निर्यातक देश कैसे बना. आपके शासनकाल में अब तक उद्योगपतियों का कितना कर्ज माफ किया गया. स्विस बैंक से काले धन को वापस लाने का क्या हुआ? अभी तक कितना धन वापस आया. स्विस बैंक में काले धन वालों की सूची का क्या हुआ. आपके कार्यकाल में स्विस बैंकों में विगत नौ वर्षों में कुल कितना काला धन जमा हुआ. श्वेत पत्र जारी करें.
ये भी पढ़ें: 'जिसे राजनीति का क.. ख.. ग.. नहीं आता वो बने हैं प्रभारी', प्रीतम सिंह ने देवेंद्र यादव पर फिर साधा निशाना

आप प्रधानमंत्री बनते ही यह वादा किया था कि दाऊद इब्राहिम को सरकार बनते ही 50 दिन में भारत लाएंगे. इस वादे का क्या हुआ, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की फाइल सार्वजानिक करने के वादे का क्या हुआ. नोटबंदी से काला धन कितना वापस आया? हमारे देश को नोटबंदी से क्या फायदा हुआ.

टिहरी: जय भारत सत्याग्रह कार्यक्रम के टिहरी जिले के समन्वयक प्रतापनगर के विधायक विक्रम सिंह नेगी और सह समन्वयक प्रदेश महामंत्री शान्ति प्रसाद भट्ट ने कहा कि भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों सस्ती शराब और महंगा राशन, महंगी रसोई गैस, महंगी दवाइयां, महंगी किताबें, महंगी बिजली पानी और गड्ढा युक्त सड़कें की देन है. खैट पर्वत वही जगह है, जहां से उत्तराखंड पृथक राज्य निर्माण आंदोलनकारियो ने देश विदेश का ध्यानाकर्षण किया था, और अलग उत्तराखंड राज्य की प्राप्ति हुई थी. सभी कांग्रेसजन भी देश का ध्यानाकर्षण करना चाहते हैं. इसी खैट पर्वत में बैठकर प्रधानमंत्री जी को 1100 पोस्टकार्ड लिख कर भेजे हैं.

कांग्रेस ने बीजेपी से पूछे ये सवाल: ये कार्यक्रम रजाखेत ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मान सिंह रौतेला द्वारा आहूत किया गया. कार्यक्रम में कई सवाल खड़े किये गए. जैसे- देश का बीस हजार करोड़ जो अदाणी की सेल कंपनियों में लगा है, वो किसका है. प्रधानमंत्री जी आपका और अदाणी का रिश्ता क्या है. विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर बदले की भावना से उनकी सदस्यता क्यों निलंबित की गई. जबकि गुजरात के एक नेता को एक आपराधिक मामले में 10 साल की सजा हुईं और उसकी सदस्यता अभी तक निलंबित नहीं हुई.

Congress satyagraha
राहुल गांधी के समर्थन में कांग्रेस का सत्याग्रह

देश में आपके शासनकाल में इतनी महंगाई क्यों है. देवभूमि उत्तराखंड में शराब सस्ती बच्चों की किताबें, दूध, दही, राशन बिजली, पानी, रसोई गैस सिलेंडर महंगे क्यों है. अंकिता भंडारी हत्याकांड में उस वीआईपी का नाम उजागर क्यों नहीं किया गया, जिसकी चर्चा है. भाजपा के नेता और उसके पुत्र पुलकित को बचाने में क्यों लगे रहे. क्यों घटनास्थल रिजोर्ट को भाजपाइयों ने तोड़ कर सबूतों से छेड़छाड़ की. बेरोजगार युवाओं पर क्यों लाठी चार्ज किया?

क्यों लगातार पेपर लीक होते रहे. अब तक उत्तराखंड राज्य में कितने बेरोजगारों को रोजगार दिया गया. टिहरी बांध के ऊपर से चौबीसों घंटे आवागमन क्यों शुरू नहीं हुआ? क्यों आपके मंत्री और स्थानीय विधायक ने झूठ बोलकर वाहवाही लूटी. टिहरी में मेडिकल कॉलेज क्यों नहीं खुला? क्यों अब तक शासनादेश जारी नहीं हुआ? आपके नेता क्यों झूठ बोल रहे हैं. जनता को क्यों बरगला रहे हैं. टिहरी बांध की झील से कई आंशिक डूब क्षेत्र के ग्रामीणों के घरों में दरारें आ गई हैं. संयुक्त विशेषज्ञ समिति (JEC) अपनी रिपोर्ट क्यों नहीं दे रही है? किसका दबाव है की दो माह पूर्व इस समिति ने दौरा किया और रिपोर्ट नहीं दी.

प्रतापनगर फेगवाल समुदाय जिसे कांग्रेस की राज्य सरकार ने अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) का दर्जा दिया था, केद्रीय सरकार कब इन्हें केंद्रीय पिछड़ा वर्ग में घोषित कर रही है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रतापनगर में इसकी घोषणा की थी. आपके कार्यकाल में गौवंश का सख्त कानून होने के बाद भी भारत सबसे अधिक गौमांस निर्यातक देश कैसे बना. आपके शासनकाल में अब तक उद्योगपतियों का कितना कर्ज माफ किया गया. स्विस बैंक से काले धन को वापस लाने का क्या हुआ? अभी तक कितना धन वापस आया. स्विस बैंक में काले धन वालों की सूची का क्या हुआ. आपके कार्यकाल में स्विस बैंकों में विगत नौ वर्षों में कुल कितना काला धन जमा हुआ. श्वेत पत्र जारी करें.
ये भी पढ़ें: 'जिसे राजनीति का क.. ख.. ग.. नहीं आता वो बने हैं प्रभारी', प्रीतम सिंह ने देवेंद्र यादव पर फिर साधा निशाना

आप प्रधानमंत्री बनते ही यह वादा किया था कि दाऊद इब्राहिम को सरकार बनते ही 50 दिन में भारत लाएंगे. इस वादे का क्या हुआ, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की फाइल सार्वजानिक करने के वादे का क्या हुआ. नोटबंदी से काला धन कितना वापस आया? हमारे देश को नोटबंदी से क्या फायदा हुआ.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.