टिहरी: लोकसभा महासंग्राम 2019 के प्रचार-प्रसार के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी-अपनी ताकत झोंक दी है. प्रत्याशी और पार्टियों के दिग्गज नेता जनता के बीच पहुंचकर जनता से अपने पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं. इसी कड़ी में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने टिहरी के घनसाली में रोड शो के जरिए जनता से माला राज्य लक्ष्मी शाह के पक्ष में वोट करने की अपील की है. साथ ही कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस को अगर चिंता है तो जीजा जी को बचाने की.
घनसाली पहुंचे सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एक जनसभा को संबोधित किया और अपनी सरकार की उपलब्धियों का बखान किया. सीएम ने जनता को राज्य और केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं के बारे में बताया. इस दौरान उन्होंने उज्ज्वला योजना, अटल आवास योजना और जन-धन योजना जैसी तमाम योजनाओं का जिक्र किया.
इस दौरान सीएम ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस को अगर चिंता है तो जीजा जी को बचाने की जबकि बीजेपी देश को मजबूत करने की बात करती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को एक ही चिंता सता रही है कि कहीं जीजा जी अंदर न हो जाएं. ऐसी स्थिति में उनकी मानसिक स्थिति खराब हो गई है.
हालांकि, सीएम के रोड शो के दौरान कार्यक्रम में शामिल होने आए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली निकाली, जिसमें कार्यकर्ता पुलिस-प्रशासन के सामने यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आए.