धनौल्टी: सीएम पुष्कर सिह धामी शनिवार शाम साढ़े चार बजे हेलीकॉप्टर से थौलधार ब्लॉक के कागुड़ा धाम पहुंचे, जहां उन्होंने कागुंड़ा पहुंचकर भगवान नागराजा डोली यात्रा कार्यक्रम में शिरकत की और भगवान नागराजा का आशीर्वाद लिया. सीएम धामी ने भगवान नागराजा की डोली को कंधे पर उठाकर विधायक प्रीतम सिह पंवार के साथ डोली नृत्य किया गया.
इस मौके पर सीएम धामी ने क्षेत्र की जनता से मुलाकात की और सभा स्थल पहुंच कर जनता को संबोधित भी किया. इस मौके पर सीएम धामी ने राज्य और केंद्र सरकारी की उपलब्धियां गिनाईं. सीएम ने कहा कि जब उत्तराखंड अपना 25वां स्थापना दिवस मना रहा होगा तो उत्तराखंड देश में एक अलग पहचान वाला विकसित राज्य होगा. इस मौके पर बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाले मुकुल सिलस्वाल को भी सम्मानित किया.
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कमांद डिग्री कॉलेज में विज्ञान संकाय की कक्षाएं शुरू करने, इंदिरा कटखेत मोटरमार्ग के द्वितीय चरण के डामरीकरण करने, चापड़ा से अधियारी मोटरमार्ग निर्माण, रौतू की बेली और चलीधार मोटरमार्ग के द्वितीय चरण डामरीकरण करने की घोषणा की. इसके साथ की कागुड़ा पम्पिंग पेयजल योजना और कागुड़ा को पर्यटन के रूप में विकसित करने की बात कही.