टिहरीः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टिहरी में रोड शो किया. जहां उनके स्वागत में हजारों की संख्या में लोग जुटे. इस दौरान जनता ने उन पर पुष्प वर्षा की. इसके बाद सीएम धामी बौराड़ी स्थित टीला साहिब गुरुद्वारा पहुंचे. जहां उन्होंने मत्था टेककर प्रदेश की खुशहाली की कामना की. वहीं, सीएम धामी ने ₹415 करोड़ की 160 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. साथ ही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट ने दौरान टिहरी में हुए ₹3900 करोड़ के MOU में से ₹2400 करोड़ की ग्राउंडिंग का शुभारंभ भी किया.
बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 'वीर बाल दिवस' के मौके पर टिहरी पहुंचे हैं. जहां उन्होंने गणेश चौक से प्रताप इंटर कॉलेज तक रोड शो किया. रोड शो के दौरान भारी भीड़ उमड़ी रही. इस दौरान 'बेटी-ब्वारयूं कु कौथिग' के तहत आयोजित कार्यक्रम में भी शिरकत की. वहीं, सीएम धामी ने लोगों का अभिवादन भी किया. इसके अलावा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टिहरी में कई विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया.
रामनगर में सीएम धामी ने किया था रात्रि विश्राम: बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बीती रोज काशीपुर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण किया था. इसके बाद सीएम धामी रात्रि विश्राम के लिए रामनगर के ढिकुली स्थित ताज रिसोर्ट पहुंचे. जहां रात्रि विश्राम के बाद सीएम धामी का काफिला आज सुबह रामनगर स्थित राजकीय महाविद्यालय में बने अस्थायी हेलीपैड पहुंचा.
-
#WATCH | Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami attends 'Beti Bwaryun Ku Kauthig' program in New Tehri, Uttarakhand pic.twitter.com/81lKvltmr0
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH | Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami attends 'Beti Bwaryun Ku Kauthig' program in New Tehri, Uttarakhand pic.twitter.com/81lKvltmr0
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 26, 2023#WATCH | Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami attends 'Beti Bwaryun Ku Kauthig' program in New Tehri, Uttarakhand pic.twitter.com/81lKvltmr0
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 26, 2023
जहां से सीएम पुष्कर सिंह धामी टिहरी के लिए रवाना हुए. इससे पहले रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने सीएम धामी को क्षेत्र की तमाम समस्याओं से अवगत कराया और उनके समाधान की मांग की. जिस पर मुख्यमंत्री ने विधायक को समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया.
ये भी पढ़ेंः 'नए साल पर यूसीसी कमेटी सरकार को सौंपेगी ड्राफ्ट, उत्तराखंड में जल्द लागू होगा यूनिफॉर्म सिविल कोड', हरिद्वार में बोले सीएम धामी