टिहरीः मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने टिहरी दौरे के दौरान टीएचडीसी हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज में कुल 95 करोड़ 73 लाख 78 हजार की लागत की कुल 42 योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया, जिसमें से 59 करोड़ 18 करोड़ 32 लाख की 21 योजनाओं का लोकार्पण व 36 करोड़ 55 लाख 46 हजार की 21 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है. लोकार्पित योजनाओं में लोक निर्माण विभाग की 5, सिंचाई की 4, आरईएस की 5, पीएमजीएसवाई की 5, पर्यटन विभाग की 2 योजनाएं शामिल हैं. वहीं, शिलान्यास में लोनिवि की 4, आरईएस की 9, पीएमजीएसवाई की 1 व पेयजल निगम की 7 योजनाएं शामिल हैं.
इसके अलावा मुख्यमंत्री ने हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज से वर्चुअल माध्यम से गढ़वाल मंडल विकास निगम के गेस्ट हाउस देवप्रयाग में बने 70 बेड के कोविड केयर सेंटर का लोकार्पण किया. इस कोविड केयर सेंटर से 53 हजार आबादी को कोविड उपचार के लिए लाभ मिल सकेगा.
बौराड़ी चिकित्सालय का निरीक्षण
सीएम तीरथ सिंह रावत ने जिला बौराड़ी चिकित्सालय का निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री ने चिकित्सालय के आपातकालीन सेवा, आईसीयू, नवजात शिशु वॉर्ड, जनरल ओपीडी, अस्थि रोग वॉर्ड का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने आईसीयू में भर्ती मरीजों का हाल-चाल जाना. वहीं भर्ती मरीजों से भोजन, दवा, स्वास्थ्य परीक्षण को लेकर भी फीडबैक लिया. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने जिला चिकित्सालय में निर्माणाधीन 500 एलपीएम के ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट को 7 दिन में पूरा करने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ेंः हरिद्वार में वैक्सी कार की शुरुआत, घर-घर जाकर लगाई जायेगी वैक्सीन
रेफर सेंटर न बने अस्पतालः सीएम
बता दें कि ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण कार्य पूरा होने पर 80 बेड के लिए ऑक्सीजन की आपूर्ति हो सकेगी. निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट कहा कि जिला चिकित्सालय केवल रेफर सेंटर न बना रहे. जिला चिकित्सालय में आने वाले हर प्रकार के रोगी का उपचार सुनिश्चित किया जाए. इस मौके पर कृषि मंत्री सुबोध उनियाल, प्रभारी मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण, विधायक टिहरी डॉ. धन सिंह नेगी, जिलाधिकारी ईवा आशीष श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे.