प्रतापनगर: स्वर्गीय फूल सिंह बिष्ट राजकीय महाविद्यालय लंबगांव चोंड में बनाये गए क्वारंटाइन सेंटर में अव्यवस्थाओं का अंबार लगा है. इस क्वारंटाइन सेंटर में रखे गये लोगों का आरोप है कि कमरे में लाइट, खाने और बिस्तर की भी उचित व्यवस्था नहीं की गयी है.
प्रतापनगर के स्वर्गीय फूल सिंह बिष्ट राजकीय महाविद्यालय लंबगांव चोंड क्वारंटाइन सेंटर में 36 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है. लोगों का कहना है कि वे कोरोना महामारी से तो बच जाएंगे, लेकिन प्रशासन की अव्यवस्थाओं के कारण बीमार हो जाएंगे.
पढ़ें: आसान होगी चारधाम यात्रा, चंबा टनल की खुदाई पर गडकरी ने BRO को दी बधाई
सेंटर में क्वारंटाइन किये गये लोगों का कहा है कि यहां पर हमें पीआरडी जवानों के भरोसे रखा गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि यहां पर सारा खाना एक साथ प्लास्टिक की पन्नियों पर लाया जा रहा है. जिसके बाद सभी लोग अपने हाथों से खाना निकाल रहे हैं. जिसके कारण कोरोना महामारी का खतरा भी बढ़ गया है.
वहीं, क्वारंटाइन सेंटर पर अव्यवस्थाओं को लेकर लोगों ने काफी हंगामा किया. जिसके बाद क्वारंटाइन सेंटर की व्यवस्था में लगे पटवारी ने थाना लंबगांव को इसकी सूचना दी गयी. सूचना मिलते ही एसओ विनोद राणा ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया. साथ ही व्यवस्थाएं दुरुस्त करने का भरोसा दिलाया.