टिहरी: स्वच्छ भारत मिशन के तहत चंबा को ओडीएफ प्लस प्लस शहर घोषित किया गया है. नगर पालिका परिषद चंबा के दावों का निरीक्षण करने के बाद आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय ने इसको लेकर आदेश जारी किया है. इसके लिए चंबा नगर वासियों ने नगर पालिका चंबा के अधिकारियों और अध्यक्ष को बधाई दी है. वहीं, चंबा प्रदेश का पहला निकाय है जिसे खुले से शौच मुक्त अभियान में प्लस प्लस घोषित किया गया है.
बता दें कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत ओडीएफ प्लस प्लस घोषित होने के लिए प्रत्येक घर में शौचालय होने के साथ ही शहर में सीवरेज व सेफ्टी टैंक सिस्टम, सार्वजनिक शौचालय के मानक तय किए गए हैं. नगर पालिका परिषद चंबा केंद्र के इन मानकों का खरा उतरी है. यहां एकत्रित होने वाले सीवेज के निस्तारण के लिए पांच एमएलटी का ट्रीटमेंट टैंक बनाया गया है. सर्वे में सार्वजनिक शौचालयों में बिजली, वॉस बेसिन और सफाई सही पाई गई है. इसके आधार पर केंद्र सरकार ने चंबा शहर को ओडीएफ प्लस प्लस घोषित किया है. स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के लिए ओडीएफ प्लस प्लस घोषित चंबा शहर को सीधे 500 अंकों का लाभ मिलेगा.
पढ़ें- धनोल्टी-मसूरी मार्ग पर बर्फबारी से बढ़ी लोगों की मुश्किलें, रेंग रहे वाहन
चंबा शहर का ओडीएफ प्लस प्लस घोषित होना एक बड़ी उपलब्धि है. इससे एक बात साफ है कि उत्तराखंड राज्य ने स्वच्छ भारत मिशन में प्रगति की है. हालांकि, ओडीएफ प्लस प्लस के लिए प्रदेश के 90 निकायों ने दावा किया है. इन निकायों का निरीक्षण 31 जनवरी तक पूरा होने के बाद केंद्र की ओर से सूची जारी की जाएगी.
क्या है ओडीएफ प्लस ?
केंद्र सरकार ने ओडीएफ प्लस नाम का ऐप जारी किया है. इसका मकसद है देश के हर गांव में ओडीएफ काम को आगे बढ़ाना और इस की सफलता पर नजर रखना.
- इस ऐप के जरिए जल शक्ति मंत्रालय पूरे देश में ओडीएफ के लिए किए जा रहे कामों पर नजर रखेगी.
- इसमें देशभर में बने टॉयलेट अब तक सिंगल पीट के थे उनको डबल पीट करने का काम.
- इसके अलावा बाथरूम, किचन और टॉयलेट से निकलने वाले पानी का ट्रीटमेंट कैसे हो, इस पर नजर रखने का काम.